Himachal Tourism: अफवाहों की बारिश ने हिमाचल टूरिज्म को पहुंचाई भारी चोट

Himachal Tourism पर भारी संकट – झूठी खबरों ने किया सब चौपट – कारोबारी बर्बाद!

Himachal Tourism : अफवाहों के चंगुल में फंसा हिमाचल का पर्यटन – कैसे अब होगा All is Well? 
हिमाचल प्रदेश…जिसे देवभूमि के नाम से जाना जाता है- अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांत वादियों और मनमोहक पर्यटन स्थलों के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है। लेकिन इस बार मानसून और सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों ने हिमाचल के पर्यटन उद्योग को गहरी चोट पहुंचाई है। शिमला, कुल्लू-मनाली, धर्मशाला और डलहौजी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल पूरी तरह खुले और सुरक्षित होने के बावजूद पर्यटकों की संख्या में भारी कमी देखी जा रही है। इसका असर न केवल होटल व्यवसायियों, बल्कि टैक्सी चालकों, रेस्तरां मालिकों और पूरे पर्यटन से जुड़े कारोबार पर पड़ रहा है।

Himachal Tourism – अफवाहों से सहमे टूरिस्ट, खाली पड़े होटल

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि इस साल जुलाई के पहले सप्ताह में पर्यटकों की संख्या में पिछले साल (2024) की तुलना में 8-10% की कमी दर्ज की गई है। जहां पिछले साल जुलाई में HPTDC के होटलों में 29% ऑक्यूपेंसी थी – वहीं इस साल यह गिरकर 20-21% पर आ गई है।
निजी होटलों की स्थिति भी कुछ अलग नहीं है। राजीव कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर भारी बारिश और प्राकृतिक आपदाओं के अलर्ट की अफवाहों के कारण जून के अंतिम सप्ताह और जुलाई के पहले सप्ताह में 80% एडवांस बुकिंग रद्द हो चुकी हैं।
(HPTDC) के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने कहा- “हिमाचल बहुत बड़ा और विविधतापूर्ण राज्य है। कुछ क्षेत्रों में भूस्खलन या बाढ़ की घटनाएं हुईं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि पूरा हिमाचल प्रभावित है। शिमला, मनाली, धर्मशाला और डलहौजी जैसे पर्यटन स्थल पूरी तरह सुरक्षित हैं। सड़कें खुली हैं और पर्यटकों के आने-जाने में कोई बाधा नहीं है। फिर भी- नकारात्मक प्रचार के कारण पर्यटक आने से डर रहे हैं।”

Himachal Tourism : छूट लुभाएगी – पर्यटक बुलाएगी?

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए HPTDC ने 15 जुलाई से 12 सितंबर 2025 तक 20 से 40% तक की विशेष मानसून छूट की घोषणा की है। इसके बावजूद पर्यटकों का रुझान कम बना हुआ है। राजीव कुमार ने अपील की – “हिमाचल हर मौसम में खूबसूरत है। मैं पर्यटकों से अनुरोध करता हूं कि वे बिना किसी डर के यहां आएं- अपने परिवार और दोस्तों के साथ यादगार पल बिताएं।”
Himachal Tourism
Himachal Tourism – हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की अपील- सुरक्षित है प्रदेश – सैर के लिए आएं

अफवाहों के बादल बरसे और Himachal Tourism बर्बाद!

शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि सोशल मीडिया पर गैर-जिम्मेदाराना तरीके से फैलाए जा रहे भारी बारिश के अलर्ट ने पर्यटकों को भ्रमित किया है। कुकरेजा ने कहा – “पिछले 10 दिनों से शिमला में सामान्य बारिश हो रही है। चंडीगढ़-शिमला फोरलेन पूरी तरह खुला है और सभी पर्यटन स्थल सुरक्षित हैं। लेकिन अफवाहों के कारण बुकिंग रद्द हो रही हैं, जिससे होटल व्यवसायियों को भारी नुकसान हो रहा है।”

Himachal Tourism – गुलजार रहने वाला लाहौल-स्पीति भी सूना

हिमाचल के जनजातीय क्षेत्र जैसे लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा जिले के पांगी-भरमौर में पर्यटन सीजन सीमित समय के लिए होता है। इन क्षेत्रों में सामान्यतः इस समय पर्यटकों की भीड़ रहती थी, लेकिन इस बार यहां भी सन्नाटा पसरा है। पर्यटकों की कमी ने स्थानीय व्यवसायियों को निराश किया है।

Himachal Tourism के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ

हिमाचल का पर्यटन उद्योग पहले भी कई बार संकट का सामना कर चुका है। कोविड महामारी और 2023 की प्राकृतिक आपदा ने इस उद्योग को गहरी चोट पहुंचाई थी। पिछले साल से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही थी, लेकिन इस बार मानसून और अफवाहों ने फिर से व्यवसायियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
दिसंबर 2024 तक हिमाचल में 1.80 करोड़ घरेलू और 83,000 विदेशी पर्यटकों ने दौरा किया था। 2017 में रिकॉर्ड 1.91s करोड़ घरेलू पर्यटकों ने हिमाचल की सैर की थी। सरकार ने 2027 तक पर्यटकों की संख्या को 5 करोड़ तक पहुंचाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है- लेकिन मौजूदा हालात इसे चुनौतीपूर्ण बना रहे हैं।
अलर्ट की अफवाहों से जून- जुलाई के पहले सप्ताह में 80% एडवांस बुकिंग रद्द
Himachal Tourism – अलर्ट की अफवाहों से जून- जुलाई के पहले सप्ताह में 80% एडवांस बुकिंग रद्द

कुल्लू-मनाली रहा पसंदीदा – लेकिन विदेशी पर्यटकों में कमी

पिछले साल कुल्लू जिला पर्यटकों की पहली पसंद रहा – इसके बाद शिमला, सोलन, सिरमौर और मंडी का स्थान रहा। हालांकि विदेशी पर्यटकों की संख्या में कमी चिंता का विषय है। 2012 में हिमाचल ने 5 लाख विदेशी पर्यटकों का रिकॉर्ड बनाया था – जिसे पिछले 12 वर्षों में दोहराया नहीं जा सका।

पर्यटकों से अपील: हिमाचल आएं, सुरक्षित है

हिमाचल के पर्यटन व्यवसायी और सरकार पर्यटकों से अपील कर रहे हैं कि वे सोशल मीडिया की अफवाहों पर ध्यान न दें। शिमला, मनाली, धर्मशाला जैसे स्थल खुले हैं और पर्यटकों का स्वागत करने को तैयार हैं। प्राकृतिक आपदाओं का डर छोड़कर पर्यटक हिमाचल की वादियों में सुकून और रोमांच का अनुभव ले सकते हैं।
#HimachalTourism #Devbhoomi #SafeHimachal #VisitHimachal
Written by khabarilal.digital Desk

 

More From Author

Prayagraj Accident: हाइड्रा ने एक शख्स को कुचला

Prayagraj Accident: सड़क पर बिछी लाश, सिस्टम गूंगा? — आरटीओ नोट गिन रहा है!

Primary School Condition: गाजीपुर

Primary School Condition: नवापुरा प्राथमिक विद्यालय की छत कब गिरेगी, बस यही Suspense बाकी है!

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP