 
                  हिमाचल प्रदेश में कोटखाई में बादल फटा, शिमला-कुल्लू में 20 गाड़ियां दबीं… किन्नौर के नाले में बाढ़, 4 जिलों के स्कूलों में छुट्टी. लोगों से घरों में रहने की अपील
Shimla : पहाड़ी राज्य Himachal Pradesh में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने भयंकर तबाही मचाई है… अभी तक उत्तराखंड से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही थीं लेकिन अब हिमाचल में भी पहाड़ों से आने वाले मलबे ने कई जिलों में घरों को अपनी चपेट में ले लिया है.
शिमला-कुल्लू में भारी तबाही

बात करें Shimla की तो जिले के कोटखाई में खलटूनाला के पीछे पहाड़ियों में 14 अगस्त, गुरुवार की सुबह करीब 3 बजे बादल फटने से भारी तबाही की तस्वीरें सामने आई हैं. खलटूनाला के नाले में मलबा आ गया जिससे 6 से ज्यादा गाड़ियां और एक पेट्रोल पंप का आधा हिस्सा दब गया… पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों ने मुश्किल से भागकर अपनी जान बचाई. शिमला और कुल्लू में अलग-अलग जगहों पर 30 से ज्यादा गाड़ियां मलबे में दब गईं, जिसमें ढली में एक गाड़ी लैंडस्लाइड के कारण फुटपाथ की रैलिंग तोड़कर नीचे गिर गई और शिमला-ठियोग NH पर गलू के पास लैंडस्लाइड से लंबा ट्रैफिक जाम लग गया.
किन्नौर में भी फटा बादल

किन्नौर के पूह में 13 अगस्त की शाम बादल फटने से सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसके चलते रामपुर बाजार में नदी किनारे के घरों को खाली कराया गया… रामपुर में 2 शेड बह गए, 6 शेड पानी में डूब गए और कई घरों में मलबा घुस गया. गानवी पुलिस चौकी भी खतरे में आ गई और गानवी जल विद्युत परियोजना का पुल ढह गया.
स्कूलों में छुट्टी घोषित

भारी बारिश के अलर्ट के कारण ऊना, कुल्लू के बंजार, शिमला के जुब्बल और मंडी के थुनाग में 14 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई… शिमला, कुल्लू, सोलन और सिरमौर में लैंडस्लाइड के कारण 3 नेशनल हाईवे सहित 500 से ज्यादा सड़कें बंद हो गईं. मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा और मंडी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में यलो अलर्ट है.
15 अगस्त के लिए अपील
स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त से वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कमजोर होने की संभावना है, लेकिन हल्की बारिश जारी रह सकती है… प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है. राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं, जिसमें NDRF और स्थानीय टीमें शामिल हैं.

 
         
         
        