 
                  Himachal Police – नए DGP का सस्पेंस खत्म होने वाला है – मुख्य सचिव के लिए ये  IAS अफसर पहली पसंद!
हिमाचल प्रदेश में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। हर कोई यह जानना चाहता है कि अगला डीजीपी और मुख्य सचिव कौन होगा? मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हाल के दिल्ली दौरे ने इन अटकलों को और हवा दे दी है। खासकर, 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी श्याम भगत नेगी का नाम डीजीपी पद के लिए सबसे आगे चल रहा है, जबकि अनुराधा ठाकुर को मुख्य सचिव की रेस में मजबूत दावेदार माना जा रहा है। 
Himachal Police – DGP बनेंगे श्याम भगत नेगी!
Himachal Police के अगले मुखिया के लिए श्याम भगत नेगी का नाम जोरों पर है। 1990 बैच के इस आईपीएस अधिकारी को हाल ही में केंद्र सरकार ने उनके मूल कैडर हिमाचल लौटने की मंजूरी दी है। अभी तक वह दिल्ली में कैबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे। सूत्रों की मानें तो उनकी अनुभवी पृष्ठभूमि और वरिष्ठता उन्हें डीजीपी पद के लिए पहली पसंद बनाती है। वर्तमान में –  1993 बैच के आईपीएस अशोक तिवारी कार्यकारी डीजीपी की भूमिका निभा रहे हैं। यह जिम्मेदारी उन्हें पूर्व डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा के 31 मई 2025 को रिटायर होने के बाद दी गई थी। लेकिन मई में तैयार किए गए पैनल में श्याम भगत नेगी, अशोक तिवारी और 1994 बैच के राकेश अग्रवाल के नाम शामिल थे। इनमें से नेगी की वरिष्ठता सबसे ज्यादा है। अगर वह डीजीपी बनते हैं, तो मार्च 2026 तक यानी करीब 8 महीने तक इस पद पर रह सकते हैं। 

मुख्य सचिव की कुर्सी: अनुराधा ठाकुर की चर्चा
मुख्य सचिव के पद पर भी नजरें टिकी हैं। वर्तमान मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना का कार्यकाल 30 सितंबर 2025 तक बढ़ाया गया है। लेकिन उनके बाद इस पद की दौड़ में 1994 बैच की आईएएस अधिकारी अनुराधा ठाकुर का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है। हाल ही में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने दिल्ली में उनसे मुलाकात की – जिसके बाद यह अटकलें और तेज हो गईं कि वह अगली मुख्य सचिव हो सकती हैं। वरिष्ठता के आधार पर 1988 बैच के संजय गुप्ता पहले नंबर पर हैं – जो अभी मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार और बिजली बोर्ड के अध्यक्ष हैं। उनके बाद 1993 बैच के केके पंत और 1994 बैच के ओंकार शर्मा का नंबर आता है। अनुराधा ठाकुर भी 1994 बैच की हैं, लेकिन उनकी सक्रियता और मुख्यमंत्री से मुलाकात ने उनकी दावेदारी को मजबूत कर दिया है। 
क्या है इस फेरबदल की वजह?
हिमाचल में प्रशासनिक बदलाव कोई नई बात नहीं है। हर बार जब कोई बड़ा पद खाली होता है, तो नई नियुक्तियों की चर्चा शुरू हो जाती है। इस बार डीजीपी और मुख्य सचिव जैसे अहम पदों पर बदलाव की संभावना ने सभी का ध्यान खींचा है। खासकर, श्याम भगत नेगी की वापसी और अनुराधा ठाकुर की मुलाकात ने इन अटकलों को और पक्का कर दिया है। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि सरकार इन दोनों अहम पदों पर किसे चुनेगी। क्या वरिष्ठता को प्राथमिकता दी जाएगी या कोई नया चेहरा सामने आएगा? श्याम भगत नेगी और अनुराधा ठाकुर के नामों की चर्चा ने साफ कर दिया है कि हिमाचल में जल्द ही बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 
#himachal #himachalpolice #himachalDGP #shyambhagatnegi #ChiefSecretary #anuradhathakur 
Written by khabarilal.digital Desk
🎤संवाददाता: आदित्य श्रीवास्तव
📍लोकेशन: शिमला
ये खबर भी पढ़ें – यूपी से घूसखोरी का लाइव प्रसारण देखा क्या?
                            
                        
	                    
 
         
         
         
         
         
        