 
                                                      
                                                Himachal Monsoon Update: Monsoon to advance in parts of Himachal in next 2-3 days: IMD
Himachal Monsoon Update: हिमाचल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी. 25 जून तक रहना सावधान!
रिपोर्टर: आदित्य श्रीवास्तव (शिमला)
Himachal Monsoon Update: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 20 जून से 25 जून के बीच राज्य के कई हिस्सों में बारिश को लेकर सतर्क रहने को कहा है। इस बीच कुछ जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक ऊना और बिलासपुर जिलों में 21 से 23 जून तक तेज बारिश हो सकती है। हमीरपुर, शिमला और सिरमौर में 21 और 22 जून को भारी बारिश की आशंका है। कांगड़ा जिले में 22 और 23 जून को भी बारिश का असर दिख सकता है, जबकि मंडी और सोलन में 22 जून को तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।
22 जून को खासकर ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और सिरमौर में बहुत भारी बारिश हो सकती है, इसलिए वहां के स्थानीय प्रशासन ने जनता से सतर्क रहने को कहा है।

पिछले साल मॉनसून 27 जून को हिमाचल प्रदेश में पहुंचा था, जबकि सामान्य तौर पर मानसून 25 जून को हिमाचल में दस्तक देता है। अब तक इस साल राज्य में बारिश सामान्य से करीब 18 प्रतिशत कम हुई है, जो कृषि और जल स्रोतों पर असर डाल सकती है।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वो मौसम के अपडेट्स पर लगातार नजर रखें और बारिश के दौरान सावधानी बरतें। खासकर पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और जलभराव का खतरा रहता है, इसलिए सभी के लिए सतर्क रहना जरूरी है।
बारिश के कारण सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं, इसलिए वाहन चालकों से भी सुरक्षित ड्राइविंग करने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने आपदा प्रबंधन के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए हैं, लेकिन स्थानीय लोगों की सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है। हिमाचल की हर जरूरी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए आपके अपने न्यूज पोर्टल खबरीलाल.डिजिटल से
ये खबर भी पढ़ें:- हिमाचल में विराजे श्रीखंड महादेव से मिलने की कर लो तैयारी…

 
         
         
         
         
         
        