Himachal Me Kudrat Ka Keher. मॉनसून की बारिश ने मचाया कहर. मंडी में बादल फटा बादल, 4 की मौत, 16 लापता, 99 को सुरक्षित बाहर निकाला
संवाददाता – आदित्य श्रीवास्तव, शिमला
Shimla : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बीती रात से हो रही लगातार मूसलधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है. बादल फटने और अचानक आई बाढ़ के चलते कई इलाकों में भारी तबाही मची है. खबरों की मानें तो अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 16 लोग लापता बताए जा रहे हैं. राहत की बात ये रही कि प्रशासन और SDRF की तत्परता से अब तक 99 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.
करसोग में भारी तबाही
करसोग इलाके में बादल फटने (Cloud Burst) से एक व्यक्ति की मौत हो गई है लेकिन समय पर की गई बचाव कार्रवाई में 12 बच्चों और 4 महिलाओं समेत कुल 16 लोगों को बचा लिया गया है. रिकी गांव से एक ही परिवार के सात लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. इस घटना में कई मकानों को नुकसान पहुंचा है.
सराज और धरमपुर में हालात खराब

सराज विधानसभा क्षेत्र के सियांज पंचायत में तेज बहाव के चलते जयुनी खड्ड उफान पर आ गई और दो मकान बह गए. नौ लोगों के लापता होने की आशंका है. उधर धरमपुर के स्याथी गांव में भी कई घर और पशुओं के बाड़े बह गए और क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि यहां जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.
ब्यास नदी में बढ़ा जलस्तर
तेज़ बारिश और बांध से छोड़े गए पानी की वजह से ब्यास नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. खतरे को देखते हुए प्रशासन ने रात में ही पंडोह बाजार को खाली करवा लिया. SDRF की टीमें मौके पर तैनात हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए रघुनाथ का पधर से 14 और पुरानी मंडी से 11 लोगों को रातभर चले राहत कार्य में बचा लिया गया है.
हाईवे बंद… सुरंगों में फंसे यात्री
किराटपुर-मनाली हाईवे पर कई स्थानों पर मलबा गिरने से रास्ता अवरुद्ध हो गया… कुछ लोग सड़क किनारे बनी सुरंगों में रातभर फंसे रहे. प्रशासन ने उन्हें जैसे-तैसे खाना और पानी उपलब्ध कराया और एहतियातन मंडी से कुल्लू की ओर यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है.
बांध के पानी ने बढ़ाई मुसीबत

पंडोह और लारजी बांधों से भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है जिससे नदियों का बहाव और तेज़ हो गया है. प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को साफ चेतावनी दी है कि वे नदी किनारे न जाएं. चेतावनी के लिए सायरन और प्रचार वाहन लगातार अलर्ट जारी कर रहे हैं. कुल मिलाकर पहाड़ी राज्य में हालात गंभीर बने हुए हैं और मौसम विभाग ने Heavy Rain के संकेत दिए हैं. प्रशासन पूरी मुस्तैदी से हालात पर नजर बनाए हुए है और राहत कार्य तेज़ी से जारी हैं.
