 
                                                      
                                                Himachal Kangra News : PM inaugurates redeveloped Baijnath Paprola railway station in Himachal Pradesh virtually
Himachal Kangra News: इतना बदल गया बैजनाथ रेलवे स्टेशन.. PM Modi ने जनता को किया समर्पित
Himachal Kangra News: हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सौगात दी है। राजस्थान के बीकानेर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली कांगड़ा जिले में स्थित ऐतिहासिक बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन का गुरुवार (22 मई 2025) को उद्घाटन किया। बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत ब्रिटिशकालीन ढांचे को नए सिरे से संवारकर फिर से विकसित किया गया है।

बीकानेर से वर्चुअली कार्यक्रम के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी ने Baijnath Paprola Railway Station समेत देश भर के 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। सरकार का मानना है कि इस बड़े कदम से रेल यात्रियों को पहले से ज्यादा आधुनिक और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
पहले से ज्यादा सुविधाएं.. शानदार अनुभव
Himachal Kangra News: बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल के अंतर्गत आता है। Baijnath Paprola Railway Station पठानकोट-जोगिंदरनगर नैरो गेज रेललाइन पर पड़ता है। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यहां कई नई और अत्याधुनिक सुविधाएं जोड़ी गई हैं। इस स्टेशन पर अब एसी वेटिंग रूम…कंफर्टेबल रिटायरिंग रूम और शिशुओं के लिए अलग से फीडिंग रूम भी उपलब्ध है। प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के बैठने के लिए स्टील की 20 बेंच लगाई गई हैं। इसके अलावा पानी की व्यवस्था के लिए 2 जल बूथ और 1 वाटर कूलर भी लगाया गया है। दिव्यांगों के लिए भी विशेष सुविधाएं दी गई हैं। दिव्यांगों के लिए अलग टॉयलेट.. सुविधाजनक प्रवेश रैंप, अलग बुकिंग खिड़की और विशेष पार्किंग क्षेत्र शामिल हैं। स्टेशन पर 1544 वर्ग मीटर का एक विशालकाय और नया प्लेटफॉर्म शेल्टर भी बनाया गया है…जो धूप और बारिश से यात्रियों को सुरक्षा देगा।

स्टेशन याद दिलाएगा स्थानीय संस्कृति
Himachal Kangra News: बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन का नया डिज़ाइन स्थानीय कांगड़ा संस्कृति और पारंपरिक वास्तुकला को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है… उसी हिसाब से इसे डेवलप किया गया है। Baijnath Paprola Railway Station कांगड़ा जिले की सुरम्य वादियों में स्थित है। कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों के लिए ये एक अहम पड़ाव है। जैसे विख्यात बैजनाथ मंदिर.. ज्वालामुखी मंदिर.. मां चिंतपूर्णी का मंदिर.. कांगड़ा का ऐतिहासिक किला और मसरूर मंदिर।

अब जब Baijnath Paprola Railway Station का आधुनिकीकरण हो गया है तो इससे देश भर से इन मंदिरों और ऐतिहासिक जगहों पर आने वाले लोगों के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी विश्व स्तरीय रेलवे सुविधाएं मिलेंगी। केंद्र सरकार और रेलवे के मुताबिक ये स्टेशन हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

 
         
         
         
         
         
        