Hilarious girls fight in UP : आजकल कॉलेजों में Star Night या Live Show एक आम बात हो गई है। हालांकि इन कार्य़क्रमों का मकसद शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले Students को मनोरंजन और उन्हें अपनी पढ़ाई के दौरान कुछ यादगार पल देना होता है, लेकिन कईं बार इस प्रकार के कार्य़क्रमों में प्रबंधों की ढील या फिर कहें की लापरवाही के चलते माहौल भी बिगड़ जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ Haryanvi Singer Gulzar Chhaniwal के एक लाइव शो के दौरान।

दअरसल, हरियाणवी गायक गुलजार Uttar Pradesh के Pilibhit जिले के एक कॉलेज में शो करने पहुंचे थे। शो के दौरान वहां मौजूद लोग स्टार नाइट का आनंद ले रहे थे, उसी दौरान स्टार नाइट की मस्ती के बीच वहां पर हंगामा हो गया। गुलजार के लाइव शो के दौरान दो लड़कियों के गुटों में जमकर मारपीट हो गई, जिससे कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी मच गई। मंच के सामने बने पंडाल में कुछ युवतियों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। दोनों ओर की युवतियों ने एक-दूसरे को बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और जमकर हाथापाई की। इस दौरान आसपास मौजूद लोग हैरत में पड़ गए। उसी दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
युवकों के बीच भी हुआ झगड़ा
लाइव शो के बीच हुए इस झगड़े से माहौल पूरी तरह बिगड़ गया. स्टेज के पास बैठे लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे और कुछ दर्शक मोबाइल कैमरे से पूरी घटना रिकॉर्ड करने लगे। स्थिति कुछ ही मिनटों में अफरातफरी में बदल गई। कॉलेज स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन तब तक मामला और बढ़ चुका था। इसी दौरान बाहर खड़े युवकों के दो गुटों में भी झगड़ा शुरू हो गया। कॉलेज गेट के पास धक्का-मुक्की और हाथापाई की स्थिति बन गई। इस दौरान गायक गुलजार को भी मंच पर रोकना पड़ा।
पुलिस ने मामला कराया शांत
सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित कर स्थिति सामान्य कराई। सदर कोतवाल सत्येंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में पहले से विवाद था। वीडियो के आधार पर पहचान कर शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि यह झगड़ा किसी निजी विवाद को लेकर हुआ था, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
देखे वीडियो…
निजी आयोजन को सरकारी कॉलेज में परमिशन कैसे?
घटना के बाद यह सवाल भी उठ रहा है कि आखिर सरकारी कॉलेज परिसर में निजी आयोजन की अनुमति किस आधार पर दी गई? कॉलेज प्रशासन और आयोजकों की भूमिका अब जांच के दायरे में है। वायरल वीडियों में भी लोग कईं प्रकार के कमेंट कर रहे हैं।

https://shorturl.fm/Ykzec
https://shorturl.fm/y0kdH
https://shorturl.fm/5Rc6j
https://shorturl.fm/xeWeU