 
                                                      
                                                High Voltage Line Theft
High Voltage Line Cut for Transformer Theft
11000वोल्ट High Voltage Line काटकर ट्रांसफार्मर चुराना—ये चोरी है या सुसाइड मिशन?
संभल के गुन्नौर थाना क्षेत्र में चोरी अब पंखे या मोबाइल तक सीमित नहीं रही, यहां चोरों की निगाह 11000 वोल्ट ( High Voltage Line)की चलती लाइन पर है।
जी हां, एक ऐसा शातिर गैंग जो चलती हाईटेंशन लाइन को काटकर बिजली सप्लाई बंद करता, ट्रांसफार्मर खोलता और उसमें से लाखों का कॉपर वायर निकालकर रफूचक्कर हो जाता।
अब सवाल ये है—इतनी वोल्टेज की लाइन काटने के लिए हिम्मत चोरों में कहां से आई और सिस्टम के फ्यूज़ कब से उड़ गए?
चोरी का कॉपर, औज़ारों का जखीरा और कबाड़ी का कनेक्शन—पुलिस की एक रेड में सब उगल गया!
गुन्नौर पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को दबोच लिया, जिनमें एक कबाड़ी भी शामिल है—क्योंकि कॉपर का माल सीधा कबाड़खाने में बिकता है, न कि OLX पर।
गैंग बाकायदा रेकी करता था, ट्रांसफार्मर के पास पहुंचकर लाइन काटता और रातों-रात उसे खोलकर तांबे के तार उड़ा लेता।
अब ये मत पूछिएगा कि 11000 वोल्ट की लाइन काटते वक्त बिजली विभाग की अलार्म सिस्टम कहां थी—वो तो शायद ‘साइलेंट मोड’ में था।
मेरठ से आया ‘लाइव लाइन काटने’ का मास्टरमाइंड—बिजली विभाग भी कहे: ये बंदा तो ‘करंट का कुरुक्षेत्र’ है!
गैंग का टेक्निकल एक्सपर्ट मेरठ से था, जो चलती बिजली लाइन को काटने में एक्सपर्ट था।
संभल पुलिस से पहले उसे मेरठ पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या ये कोई अकेला खिलाड़ी था या सिस्टम का बड़ा हिस्सा इससे अंजान बना रहा?
सरकारें जहाँ रोजगार नहीं दे पाईं, वहाँ चोरों ने हाईटेंशन लाइन में करियर ढूंढ लिया।
ट्रांसफार्मर उड़ रहा था, बिजली विभाग को भनक तक नहीं—आस्था नहीं, अव्यवस्था है ये! High Voltage Line
कॉपर वायर की चोरी अब कोई गली-मोहल्ले की वारदात नहीं रही। इसमें टेक्नोलॉजी है, ट्रेनिंग है, और ज़ाहिर तौर पर कुछ ‘ताक़तवर चुप्पियां’ भी।
पुलिस ने दो घटनाओं का खुलासा कर दिया है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं:
“गैंग 11000 वोल्ट की लाइन काट रहा था, और विभाग को ‘लोड शेडिंग’ ही नजर आई?”
सरकारी सिस्टम को इतनी गहरी नींद में देखकर तो नींद की गोलियां भी शर्मिंदा हो जाएं।
Transformer Theft अब आम चोरी नहीं रही, ये High Voltage Line पर चल रही संगठित लूट है — जिसमें तार कट रहे हैं और व्यवस्था की पोल भी।
Sambhal News की ये घटना बताती है कि Copper Wire चुराने वाले गैंग सिर्फ बिजली नहीं, भरोसा भी काट रहे हैं।
11000 वोल्ट की लाइन काटने वालों में हिम्मत है, लेकिन प्रशासन में कार्रवाई की बिजली कब दौड़ेगी?
जब तक सिस्टम के तार नहीं जुड़ेंगे, तब तक Transformer सिर्फ फ्यूज़ ही नहीं होंगे—जनता का विश्वास भी शॉर्ट सर्किट होता रहेगा।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: रामपाल सिंह
📍 लोकेशन: संभल, यूपी
#TransformerTheft #HighVoltageChor #SambhalNews #CopperWireLoot #PoliceCrimeNews #DesiChor #ElectricLineCutting #UPCrime #TransformerChorGang

 
         
         
         
        