
Hera Pheri 3: परेश रावल ने अक्षय कुमार को कानूनी जवाब दे दिया
Hera Pheri 3: हेरा फेरी-3 फिल्म लगातार सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. हर दिन इस फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आ जाता है. या यूं कहें कि इस फिल्म से जुड़ी स्टारकास्ट के बीच जारी विवाद हर दिन एक नया मोड़ लेता दिख रहा है. परेश रावल ने जब इस फिल्म को छोड़ने का फैसला लिया था, तब अक्षय कुमार के पैरों तले ज़मीन खिसक गई थी और अक्षय ने परेश रावल को सबक सिखाने के लिए कानूनी नोटिस दे दिया था. और अब अक्षय कुमार को परेश रावल ने 11 लाख रुपए के साथ कानूनी जवाब दिया है.
परेश का अक्षय को कानूनी जवाब
हेरा-फेरी विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए परेश रावल ने हाल फिलहाल दो बड़ी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
Hera Pheri 3 पर परेश की पहली प्रतिक्रिया
परेश रावल ने हेरा फेरी 3 पर चौतरफा बढ़ते विवाद को थामने के लिए X पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मैं फिल्म मेकर और डायरेक्ट प्रियदर्शन का सम्मान करता हूं, मैं ऑन रिकॉर्ड कहना चाहता हूं कि मेरी हेरा फेरी 3 को छोड़ने की वजह क्रिएटिव डिफरेंसिस नहीं थी.

परेश रावल की दूसरी प्रतिक्रिया
परेश रावल ने Hera Pheri 3 से जुड़े विवाद को थामने के लिए एक और प्रतिक्रिया दी है. परेश रावल ने कहा है कि मेरे वकील ने मेरे फिल्म को छोड़ने को लेकर उचित जवाब भेज दिया है एक बार वो मेरा जवाब पढ़ लेंगे तो विवाद शांत हो जाएगा

परेश ने वापस किया साइनिंग अमाउंट!
ख़बर तो ये भी है कि परेश रावल ने फिल्म मेकर्स को इस फिल्म से जुड़ा साइनिंग अमाउंट 11 लाख रुपए वापस कर दिया, वो भी 15 फीसदी ब्याज के साथ. दरअसल सूत्रों का दावा है कि हेरा फेरी 3 के लिए परेश रावल ने 11 लाख रुपए बतौर साइनिंग अमाउंट लिए थे, फिल्म के लिए परेश रावल की कुल फीस 15 करोड़ थी, बाकी बची राशि परेश रावल को फिल्म हेरा फेरी 3 के रिलीज होने के 1 महीने बाद दिए जाने की बात तय हुई थी. लेकिन अब परेश के फिल्म से दूरी बनाने के बाद बाबू राव के किरदार के लिए नए अभिनेता की तलाश तेज हो गई और इस किरदार के लिए एक अभिनेता का नाम भी लगभग तय हो चुका है.
पंकज अब करेंगे बड़ी हेरा फेरी ?
पंकज त्रिपाठी हेरा फेरी सीरीज की तीसरी फिल्म Hera Pheri 3 में नज़र आ सकते हैं. Hera Pheri 3 में पंकज त्रिपाठी, परेश रावल को रिप्लेस कर खुद बाबू राव गणपत राव आप्टे बन सकते हैं.
Hera Pheri 3 में कैसे बनी पंकज की जगह ?
Hera Pheri 3 में पंकज त्रिपाठी की एंट्री से जुड़ी ख़बरों को हवा तब से मिलने लगी है, जब से परेश रावल ने इस फिल्म से खुद को दूर कर लिया है, जिससे फिल्म के निर्माता अक्षय कुमार को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल असल बात तो ये है कि साल 2000 में आई ‘हेरा फेरी’ ने दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया था. फिल्म में अक्षय कुमार ने राजू, सुनील शेट्टी ने श्याम और परेश रावल ने बाबू राव का किरदार निभाया था, इस फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन थे, लेखक की भूमिका में नीरज वोरा थे और निर्माता एडी नाडियावाला थे. हेरा फेरी की सफलता से उत्साहित होकर साल 2006 में फिल्म का दूसरा पार्ट ‘फिर हेरा फेरी’ आया, जिसका निर्देशन नीरज वोरा ने किया और उन्होंने ही इस फिल्म को लिखा भी, तो वहीं फिल्म के निर्माता की भूमिका में फ़िरोज़ नाडियाडवाला रहे. इस फिल्म में राजू, श्याम, बाबूराव का किरदार फिर से दर्शकों को भा गया, फिल्म सफल रही. ऐसे में एक बार फिर से हेरा फेरी की तैयारी की गई, मतलब हेरा फेरी के तीसरे पार्ट ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) को बनाने की प्लानिंग की गई. और अक्षय कुमार ने फिल्म की अबतक की सफलता को देखते हुए इस फिल्म के निर्माता बनने का फैसला कर लिया.
अक्षय ने खरीदे Hera Pheri के राइट्स
अक्षय कुमार ने फिल्म ‘हेरा फेरी’ के राइट्स नाडियाडवाला से खरीदे, ‘हेरा फेरी 3′ के निर्देशन के लिए अक्षय ने साल 2000 में आई ‘हेरा फेरी’ के निर्देशक प्रियदर्शन को साइन किया, साथ ही साथ सुनील शेट्टी और परेश रावल को भी उनकी उनकी भूमिकाओं के लिए साइन कर लिया गया. कहा जा रहा है कि तय वक्त पर फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो गई, ऐसे में जब सबकुछ ठीक से चल ही रहा था, तभी अक्षय कुमार के साथ हो जाती है हेरा फेरी, मतलब अक्षय कुमार की फिल्म ‘Hera Pheri 3‘ को बाबू राव मतलब परेश रावल अचानक छोड़ देते हैं. जिससे अक्षय कुमार को तगड़ा झटका लगता है, क्योंकि अक्षय कुमार हेरा फेरी 3 के हीरो होने के साथ-साथ निर्माता भी हैं, ऐसे में अक्षय को परेश रावल का अचानक से फिल्म छोड़ देना का फैसला गहरी चोट दे देता है. और तब से ऐसी चर्चा है कि पंकज त्रिपाठी बाबूराव बनने वाले हैं. इस मसले पर पंकज त्रिपाठी ने भी प्रतिक्रिया दे दी है.
पंकज त्रिपाठी ने क्या कहा था ?
हेरा फेरी और पंकज त्रिपाठी को लेकर उनके प्रशंसक लगातार बज क्रिएट कर रहे हैं. पंकज त्रिपाठी के फैंस हर हालत में पंकज त्रिपाठी को बड़े पर्दे पर हेरा फेरी करते हुए देखना चाहते हैं, जिसको लेकर पंकज त्रिपाठी ने खुलकर अपने मन की बात बता दी थी. पंकज त्रिपाठी ने Hera Pheri 3 को लेकर कहा है कि परेश जी जैसे व्यक्ति की जगह लेना, मुमकिन नहीं है. पंकज ने कहा कि मैं भी लगातार पढ़ रहा हूं और सुन भी रहा हूं कि फैंस चाहते हैं कि मैं बाबू राव का किरदार निभाऊं, लेकिन मुझे नहीं लगता मैं ऐसा कर सकता हूं. परेश सर एक असाधारण अभिनेता हैं, मैं परेश जी के सामने कुछ नहीं हूं, मैं परेश जी का बहुत सम्मान करता हूं, मुझे खुद नहीं लगता मैं बाबू राव के किरदार के लिए सही हूं. अब भले ही पंकज त्रिपाठी ने कुछ भी कहा हो लेकिन अब तो हर तरफ यही चर्चा है कि पंकज त्रिपाठी ही बाबू राव बनने वाले हैं.
अक्षय ने दिया लीगल नोटिस
पंकज त्रिपाठी ने भले ही बाबू राव के किरदार को उनकी ओर से निभाए जाने की संभावनाओं पर बेहद शालीनता से जवाब दिया हो, और हेरा फेरी-3 को लेकर जारी विवाद से खुद को अलग कर लिया हो. लेकिन सच तो ये है कि बाबूराव और राजू के बीच मतलब अक्षय और परेश रावल के बीच अब बात बहुत ज्यादा बढ़ गई थी. दरअसल परेश रावल का फिल्म की शूटिंग शुरु होने के बाद अचानक से Hera Pheri 3 को छोड़ना अक्षय कुमार को भारी पड़ने वाला है. ऐसे में ख़बर है कि अक्षय कुमार ने कानून का सहारा लेते हुए परेश रावल को 25 करोड़ रुपए का लीगल नोटिस थमा दिया था, अक्षय कुमार ने परेश रावल को ये नोटिस गैर प्रोफेशनल रवैया अपनाकर अचानक से फिल्म को छोड़कर पूरे प्रोजेक्ट को खराब करने के एवज में दिया था, जिसको लेकर ही अब परेश रावल ने कानूनी जवाब भेजा है.
अक्षय को मिला प्रियदर्शन का साथ
अक्षय कुमार की ओर से बतौर प्रोड्यूसर परेश रावल को लीगल नोटिस भेजे जाने को प्रियदर्शन सही ठहरा रहे हैं. प्रियदर्शन का कहना है कि अक्षय ने अपनी मेहनत की कमाई इस फिल्म में लगाई है, अक्षय ने फिल्म के राइट्स भी खरीद लिए थे, ऐसे में परेश रावल का फिल्म को छोड़कर जाना अक्षय को बड़ा नुकसान पहुंचा रहा है.
‘बाबू भैया के बिना हेरा फेरी नहीं’
हेरा फेरी फ्रेंचाइजी की फिल्मों में श्याम का किरदार निभाने वाले सुनील शेट्टी की प्रतिक्रिया सामने आ गई है. सुनील शेट्टी ने कहा है कि मैं परेश रावल जी के इस फिल्म को छोड़ने के फैसले से हैरत में पड़ गया हूं, श्याम और राजू मतलब मेरे और अक्षय के बिना इस फिल्म के बनने की संभावना फिर भी 1 प्रतिशत है, लेकिन बाबू राव मतलब परेश जी के बिना Hera Pheri 3 के बनने का सवाल ही नहीं उठता है, परेश जी के बिना ये फिल्म 100 प्रतिशत नहीं बन सकती है. सुनील शेट्टी की बात अपनी जगह है और नए हालात अपनी जगह है, अब तो हेरा फेरी में पंकज त्रिपाठी की एंट्री की चर्चा ज़ोरशोर से चल रही है.
परेश रावल ने क्यों छोड़ी हेरा फेरी 3 ?
हेरा फेरी में अपने किरदार बाबू राव को लेकर हाल ही में एक इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा था कि वो इस किरदार की इमेज से बाहर निकलना चाहते हैं, बाबू राव का किरदार उनके गले का फंदा बन गया है, इस किरदार में उनका दम घुटता है. एक गंभीर अभिनेता के तौर पर वो बाबू राव की छवि में बंध गए हैं. ख़बर हैं कि जब परेश रावल ने Hera Pheri 3 छोड़ने का फैसला लिया था तो उन्होंने कहा था कि फिल्म छोड़ने के उनके अपने कारण है, उन्होंने ये फैसला खुद लिया है. आपको बता दें कि सूत्रों के हवाले से ऐसी भी ख़बरें हैं कि परेश रावल Hera Pheri 3 के लिए ज्यादा फीस चाहते थे. जो नहीं हो सका तो उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी. फिलहाल अक्षय कुमार, बाबू भैया की हेरा फेरी से परेशान हैं और किसी भी तरह हेरा फेरी-3 को सफल बनाने के लिए हर मुमकिन कदम उठा रहे हैं.