 
                  Hera Pheri 3 पर डायरेक्टर प्रियदर्शन बोले-अच्छी कहानी के बिना नहीं बनेगी फिल्म
Hera Pheri 3 Update
बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी’ (Hera Pheri 3) के तीसरे पार्ट का फैंस लंबे वक्त से इंतज़ार कर रहे हैं। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने इस फिल्म को क्लासिक कॉमेडी का दर्जा दिलाया है। लेकिन अब डायरेक्टर प्रियदर्शन ने इस फिल्म के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Hera Pheri 3: कहानी ही होगी असली ताकत
प्रियदर्शन ने साफ कहा कि वो सिर्फ फैंस की डिमांड या फ्रेंचाइजी की लोकप्रियता के कारण फिल्म नहीं बनाएंगे। उन्होंने कहा,
“जब तक मेरे पास ऐसी कहानी नहीं होगी, जो पहले दोनों फिल्मों के बराबर खड़ी हो सके, तब तक ‘हेरा फेरी 3’ नहीं बनेगी।”
डायरेक्टर का मानना है कि फिल्म की ताकत इसकी स्क्रिप्ट होती है। इसलिए वो किसी भी हाल में फ्रेंचाइजी की विरासत से समझौता नहीं करना चाहते।
2000 से बनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी
- साल 2000 में ‘हेरा फेरी’ रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया।
- इसके बाद 2006 में ‘फिर हेरा फेरी’ आई, जिसने भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाई।
- तभी से फैंस ‘हेरा फेरी 3’ का इंतजार कर रहे हैं।

“तीसरे पार्ट को मरने नहीं देंगे”
प्रियदर्शन ने इंटरव्यू में कहा कि पहला पार्ट एक नई शुरुआत थी और तीसरे पार्ट को वो मरने नहीं देंगे। लेकिन उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि जब तक उन्हें ऐसी कहानी नहीं मिलती जो दर्शकों को पहले जैसी हंसी और मजा दे सके, तब तक वो फिल्म बनाने का जोखिम नहीं उठाएंगे।
“करियर में गिरना नहीं चाहता”
डायरेक्टर ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने करियर में ऊंचाई हासिल की है और वो किसी भी हाल में खराब स्क्रिप्ट से इसे गिराना नहीं चाहते। उन्होंने स्पष्ट किया, “अच्छी कहानी न होने तक मैं तीसरा पार्ट बनाने की कोशिश भी नहीं करूंगा।”
विवाद और उम्मीदें
कुछ समय पहले परेश रावल ने भी फिल्म से दूरी बना ली थी, जिससे विवाद खड़ा हुआ था। हालांकि बाद में यह मामला सुलझ गया। अब फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही टीम मिलकर तीसरे पार्ट के लिए कोई बेहतरीन कहानी तैयार करेगी।
साफ है कि ‘हेरा फेरी 3’ बनेगी या नहीं, यह पूरी तरह से कहानी की गुणवत्ता पर निर्भर करेगा। फिलहाल फैंस को इंतजार करना होगा कि प्रियदर्शन कब इस फिल्म के लिए परफेक्ट स्क्रिप्ट ढूंढ पाते हैं।
Lokah Chapter 1 Chandra: फीमेल सुपरहीरो वाली फिल्म ने हिला दिया भेजा, पूरी दुनिया में बज रहा डंका !

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/R2QsR