Hema Malini Protest Vrindavan Controversy
वृन्दावन में Hema Malini के कथित बृजविरोधी बयान के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। चुंगी चौराहे पर Hema Malini का पुतला फूंकने की कोशिश की गई लेकिन मौके पर तैनात पुलिस ने पुतला जब्त कर लिया और केस दर्ज करने की धमकी दी। इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता ‘Hema Malini मुर्दाबाद’ और ‘हेमा तेरी साझेदारी नहीं चलेगी’ के नारे लगाते रहे।
Hema Malini Protest Vrindavan: वृन्दावन में फूंका नहीं जा सका पुतला
Vrindavan की गलियों में इस बार Radhe Radhe नहीं, Hema Malini Protest Vrindavan के नारे गूंजे। Congress नेताओं ने चुंगी चौराहा से लेकर गली-गली ऐलान कर दिया — ‘हेमा तेरी साझेदारी नहीं चलेगी, नहीं चलेगी!’ हाथों में पुतला, आंखों में गुस्सा और जबान पर जहर लिए कांग्रेसी आगे बढ़े, मगर पुलिस पहले से चालाक बैठी थी।
पुलिस ने छीना पुतला, धमकी का Bonus
जैसे ही Congress कार्यकर्ता Hema Malini Protest Vrindavan के तहत पुतला जलाने को हुए तैयार, वैसे ही पुलिस ने बाजी मार ली। पुलिसवालों ने पुतला छीन कर साफ कर दिया — ‘अगर आग लगाई तो केस लगाई!’ अब जरा सोचिए, वृन्दावन में साधु-संत की नगरी में जनता की आवाज़ का गला घोंट दिया गया — वो भी हेमा मालिनी के लिए!
Hema Malini Protest Vrindavan:कांग्रेस बोली — आत्मा मर गई हेमा जी की!
कांग्रेस नेता दीपक पाराशर ने मौके पर ही पुलिस को Constitutional lecture सुना दिया — ‘विरोध करना हमारा संवैधानिक अधिकार है।’ उन्होंने ताना मारा कि महीनों से विरोध चल रहा है लेकिन हेमा मालिनी को फुर्सत नहीं कि दो आँसू बहा दें। वीरेंद्र सिंह सिसोदिया ने गांधीजी का नाम घसीट कर आग में घी डाला — ‘प्रज्ञा ठाकुर गांधी पर गोली चलाए, केस नहीं। हम पुतला जलाएँ तो जेल?’
Brijwasis ने कहा — हेमा बृज छोड़ो!

पिंटू पुजारी ने सीधे ताना मारा — ‘हेमा मालिनी Brij की मिट्टी को नहीं समझतीं, Brij Culture का क्या पता उनको?’ साथ में चंद्रमोहन जायसवाल, अश्वनी शर्मा, जितेंद्र सिसोदिया, राहुल शुक्ला, पवन सिंह, भानु प्रताप सिंह, निर्दोष सिंह, साधुराम शर्मा, लकी चौहान, ऋषभ पंडित, प्रेम कुमार, केशव अग्रवाल, ललित यादव जैसे तमाम नाम चौराहे पर मोर्चा संभाले खड़े थे।
Hema Malini Protest Vrindavan: विरोध की आग अभी बुझी नहीं!
Hema Malini Protest की इस चिंगारी ने साफ कर दिया कि बृजवासी चुप बैठने वाले नहीं हैं। सवाल अब भी वही है — हेमा मालिनी वृन्दावन कब आएँगी? पुतला पुलिस ने छीना, लेकिन जनता का गुस्सा किसे छीन पाओगे?
अब Brijwasis कहते हैं — हेमा जी, या तो आइए और बात सुनिए, वरना Brij छोड़िए! Police भी Case की धमकी देकर देख ले, वृन्दावन अब चुप नहीं रहेगा!
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: अमित शर्मा 
📍 लोकेशन: मथुरा, यूपी
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
GB Pant Hospital Insurance Scam: मौत बेचने वाली मंडी का पर्दाफाश — कागज पर जिंदा, हकीकत में खत्म
