करवा चौथ पार्टी में डांस के दौरान महिला की हार्ट अटैक से मौत… लड़खड़ाकर गिरी, गिरते ही मौत. चंबा में रामलीला कलाकार और 18 साल के एथलीट की भी ऐसे ही हुई मौत
Barnala : Punjab के बरनाला में Karwa Chauth यानि 11 अक्टूबर की रात एक पार्टी में डांस करते समय आशा नामक महिला को Heart Attack आ गया… वह डांस फ्लोर पर लड़खड़ाकर चेहरे के बल गिर पड़ी और उनकी मौत हो गई. घटना का 28 सेकेंड का वीडियो अब वायरल हो रहा है जिसमें देखा गया कि आशा, Harbhajan Mann के गाने ‘मौज मस्तियां मार, पता नहीं की होणे’ पर नाच रही थीं… बाद में Gippy Grewal का ‘अख लड़ गई’ गाना बजा.
मातम में बदली खुशियां

डांस के दौरान Asha अचानक लड़खड़ाईं और सहारा लेने की कोशिश की लेकिन आसपास कोई मदद नहीं थी… बाकी लोग डांस करने में व्यस्त रहे. चंद सेकेंड में वह जमीन पर गिर पड़ीं. Asha के गिरते ही डीजे पर नाच रहे लोगों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में आशा का पति उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. Karwa Chauth जैसे त्योहार के दिन परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं. अगले दिन Asha का अंतिम संस्कार किया गया.
18 साल के नेशनल एथलीट की मौत

Rajasthan के भरतपुर में रविवार की सुबह 18 साल के नेशनल एथलीट Rinku Singh की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी… सुबह उठते ही उसे कंपकंपी और बेचैनी हुई, फिर वह बेहोश हो गया. रूम पार्टनर उसे निजी अस्पताल और फिर RBM अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया गया. Rinku ने 10 दिन पहले स्टेट चैंपियनशिप में 100 मीटर रिले रेस में Bronze जीता था और रोज 5 किमी दौड़ता था. पोस्टमॉर्टम में मौत की वजह Heart Attack बताई गई. विसरा फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
यूपी का रहने वाला था रिंकू
Rinku Singh उत्तर प्रदेश के आगरा के नागर गांव का रहने वाला था… पिता भीकम सिंह मजदूरी करते हैं. सीमित संसाधनों के बावजूद Rinku ने दिसंबर 2024 में All India University और नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. लेकिन अब जवान लड़के की अचानक मौत से परिवार सदमें में है.
रामलीला कलाकार की हार्ट अटैक से मौत

इससे पहले Himachal Pradesh के चंबा में भी 18 दिन पहले एक ऐसा ही हादसा पेश आया जब रामलीला मंचन के दौरान 73 साल के कलाकार अमरेश महाजन की Heart Attack से मौत हो गई थी. Sita स्वयंवर के दृश्य में दशरथ का किरदार निभाते हुए वह सिंहासन पर लुड़क गए. वीडियो में रिकॉर्ड हुई घटना में विश्वामित्र और दशरथ का संवाद चल रहा था. दशरथ ने कहा, “आपके लिए प्राण भी न्योछावर कर दूंगा”. इसके तुरंत बाद वह अचेत हो गए. आयोजकों ने पर्दा गिराया और उन्हें चंबा मेडिकल कॉलेज ले गए जहां मृत घोषित किया गया. अमरेश 40 साल से Shri Ramleela Club का हिस्सा थे.
हार्ट अटैक के प्रमुख कारण
हाई ब्लड प्रेशर
बैड कॉलेस्ट्रॉल
डायबिटीज़, अनहेल्दी डाइट
स्मोकिंग, शराब, मोटापा
लो फिजिकल एक्टिविटी
क्यों हो रहे हैं इतने हार्ट अटैक?

Medical Experts डॉ. राजीव भारद्वाज और कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राहुल सिंघल की मानें तो Covid-19 के बाद थ्रोम्बोसिस और मायोकार्डियल इन्फ्लेमेशन बढ़ा है, जिससे युवाओं में बिना लक्षण के Heart Attack के केसिस बढ़े हैं. लिहाज़ा ऊपर बताई गई बीमारियों से खुद को बचाएं और अपनी सेहत का ध्यान रखें.
