जिम में Workout के दौरान बिल्डर की Heart Attack से मौत. Faridabad के रहने वाले पंकज की 4 साल पहले शादी हुई थी.
Faridabad : हरियाणा के फरीदाबाद में जिम में वर्कआउट करते समय 37 साल के पंकज की Heart Attack से मौत हो गई है. पंकज का वजन 170 किलो था जिसे कम करने के लिए उन्होंने चार महीने पहले Gym जॉइन किया था. वर्कआउट के दौरान वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. उनकी मौत का वीडियो CCTV में कैद हो गया. पंकज बल्लभगढ़ की राजा नाहर सिंह कॉलोनी के रहने वाले थे और अपने पिता राजेश के साथ कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाते थे. उनकी चार साल पहले पंजाब की एक युवती से शादी हुई थी और उनकी ढाई साल की एक बेटी भी है.
CCTV फुटेज में क्या दिखा?

- पंकज अपने दोस्त रोहित के साथ सुबह करीब 10 बजे सेक्टर 9 के श्रोता वैलनेस जिम पहुंचे. दोनों Gym sitting area में सोफे पर बैठे और 12-15 मिनट तक बातें करते रहे. इस दौरान उन्होंने Black Coffee पी.
- बातचीत के बाद दोनों अलग-अलग मशीनों पर Workout शुरू करते हैं. पंकज पहले Side Fat कम करने की एक्सरसाइज करते हैं. फिर Shoulder pull up शुरू करते हुए अचानक पीछे गिर पड़ते हैं.
- पंकज के गिरने की आवाज सुनकर जिम में मौजूद लोग दौड़कर उनके पास पहुंचे. उन्होंने पानी पिलाने और दो बार CPR देने की कोशिश की लेकिन पंकज को होश नहीं आया. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पंकज के परिवार ने क्या कहा?
Faridabad के रहने वाले पंकज के परिवार की मानें तो वो कुछ महीनों से अपनी सेहत को लेकर काफी गंभीर थे. उन्होने वजन कम करने के लिए स्टेरॉयड जैसे शॉर्टकट का सहारा न लेकर मेहनत और नियमित वर्कआउट पर ध्यान दिया. उन्होने अपने 170 किलो वजन को कम करने के लिए चार महीने पहले जिम शुरू किया था. वो नियमित रूप से जिम जाकर मेहनत कर रहे थे. लेकिन वर्कआउट करते हुए ही मौत हो जाने से अब परिवार सदमें में है.
