Delhi Blast के बाद PoK के पूर्व प्रधानमंत्री के वायरल वीडियो ने पाक को किया बेनकाब !
Delhi Blast: 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास पार्क की गई एक आई20 कार में हुए भयानक विस्फोट के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी अनवरुल हक का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे दिल्ली ब्लास्ट से जोड़कर सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में चौधरी अवरुल हक ने दावा किया है कि उन्होंने पहले ही कहा था कि “हम लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक भारत पर हमला करेंगे” और उनके समर्थक शाहीन ने इस बात को सच कर दिखाया है।
Delhi Blast के बाद वायरल कबूलनामा
अनवरुल हक ने PoK असेंबली में कहा कि भारत अगर बलूचिस्तान में “लहूलुहान करता” रहा, तो वे “भारत के अंदर घुसकर मारेंगे”। उनके मुताबिक, गिनती अभी तक पूरी नहीं हुई है। ये बयान ऐसे समय में वायरल हुआ है जब चौधरी अवरुल हक को कुछ दिन पहले ही अविश्वास प्रस्ताव के ज़रिये प्रधानमंत्री पद से हटाया गया था।
Delhi Blast पर पाकिस्तान सरकार की चुप्पी
पाकिस्तान सरकार ने अभी तक इस मामले पर औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि “भारत के साथ युद्ध की संभावना को नकारा नहीं जा सकता।” हालाँकि, PoK और पाकिस्तान दोनों ने कहा है कि वे क्षेत्रीय तनाव के बीच अलर्ट मोड पर हैं। दूसरी ओर, भारत की जांच एजेंसियाँ लगातार इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही हैं।
वायरल वीडियो की www.khabrilal.digital पुष्टि नहीं करता है
Delhi Blast के Pak से जुड़ रहे संबंध
जांच एजेंसियों का ये भी कहना है कि ये आत्मघाती हमला अमोनियम नाइट्रेट-फ्यूल ऑयल (ANFO) और अन्य हाई-एक्सप्लोसिव के मिश्रण से किया गया था। इसके पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकी समूहों जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा की संभावित भूमिका भी हो सकती है — क्योंकि भारत में इन समूहों की सक्रियता और फंडिंग रिपोर्ट की गई है।
ये मामला सिर्फ एक आतंकवादी हमला नहीं है, बल्कि भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चले आ रहे तनाव का नया आयाम भी हो सकता है। सुरक्षा एजेंसियों को ये सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य में ऐसे हमलों की पुनरावृत्ति न हो, और इस घटना की गहन एवं पारदर्शी जांच हो।
Rinku Singh का Test Cricket में धमाल, अब India की Test Team में होगी Entry ?

https://shorturl.fm/MxeSY
https://shorturl.fm/1Q2DT
https://shorturl.fm/Cj4jA
https://shorturl.fm/6qHKl
https://shorturl.fm/QoCm1