 
                  Manchester Test: करनाल के Anshul Kamboj डेब्यू के लिए तैयार
Anshul Kamboj News Update
हरियाणा के करनाल जिले के छोटे से गांव फाजिलपुर से निकलकर भारतीय क्रिकेट टीम तक का सफर तय करने वाले अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) आज हर किसी के लिए प्रेरणा बन गए हैं.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दी बधाई

24 साल की उम्र में, अंशुल ने अपनी मेहनत और लगन से न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है. हाल ही में, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है, जो उनके करियर का एक बड़ा पड़ाव है. इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कॉल के जरिए अंशुल को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
फिल्मी स्क्रिप्ट जैसी अंशुल की कहानी
अंशुल की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. बचपन से ही क्रिकेट के प्रति उनका जुनून देखते ही बनता था. 11 साल की उम्र में, अपने पिता उधम सिंह, जो एक किसान और क्रिकेट प्रेमी हैं, के समर्थन से उन्होंने करनाल में कोच सतीश राणा की अकादमी में प्रशिक्षण शुरू किया. शुरुआती दिनों में, अंशुल को अपने गांव से 8 किलोमीटर पैदल चलकर इंद्री जाना पड़ता था, जहां से वे बस पकड़कर अकादमी पहुंचते थे. इस कठिन रास्ते को उन्होंने अपनी मेहनत से आसान बनाया और 2020 में करनाल में ही स्थायी रूप से रहने लगे.
एक पारी में चटकाए 10 विकेट
अंशुल ने घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा. रणजी ट्रॉफी में उन्होंने इतिहास रचते हुए केरल के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लिए, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में केवल तीसरा ऐसा मौका था. इससे पहले ये कारनामा बंगाल के प्रेमांग्सु चटर्जी (1956-57) और राजस्थान के प्रदीप सुंदरम (1985-86) ने किया था. अंशुल ने 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 79 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड शामिल है. उनकी रफ्तार, सटीक यॉर्कर और सीम मूवमेंट उन्हें एक खास गेंदबाज बनाती है. इसके अलावा, वे बल्ले से भी उपयोगी योगदान दे सकते हैं, जैसा कि इंडिया-ए की इंग्लैंड दौरे पर उनकी नाबाद अर्धशतकीय पारी से साबित हुआ.
धोनी कर चुके हैं अंशुल की तारीफ

आईपीएल में भी अंशुल ने अपनी छाप छोड़ी. 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने के बाद, 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 3.5 करोड़ रुपये में खरीदा. इस दौरान, महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज ने उनकी तारीफ की और उनकी सीम मूवमेंट की क्षमता को सराहा. धोनी का ये समर्थन अंशुल के लिए बड़ा प्रोत्साहन रहा.
Anshul Kamboj डेब्यू में करेंगे धमाल !
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में अंशुल के डेब्यू की संभावना है, क्योंकि अर्शदीप सिंह और आकाश दीप चोट के कारण अनुपलब्ध हैं. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाला ये मुकाबला भारत के लिए करो या मरो की स्थिति है, क्योंकि इंग्लैंड 2-1 से आगे है. अंशुल की मेहनत और प्रतिभा को देखते हुए, ये मौका उनके लिए सुनहरा है. हरियाणा और पूरे देश की निगाहें इस युवा सितारे पर टिकी हैं, जो अपने पहले ही टेस्ट में कमाल कर सकता है.

 
         
         
        