Haryana will have 23 districts. बीते कईं वर्षों से विकास की राह पकड़ चुके Haryana का नक्शा अब एक बार फिर से बदलने जा रहा है। हरियाणा में अब 22 के स्थान पर 23 जिलें होंगे। Chief Minister Nayab Singh Saini ने हांसी में विकास रैली के दौरान यह घोषणा की। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हांसी को हरियाणा का 23वां जिला बनाने की घोषणा की। साथ ही सीएम ने कहा कि एक सप्ताह में ही इसकी नोटिफिकेशन भी जारी हो जाएगी। लंबे समय से हांसी को जिला बनाने की मांग के पूरा होने की घोषणा के साथ ही वहां मौजूद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सैनी ने 77 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली तीन अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में पानी प्रबंधन और बिजली आपूर्ति में सुधार होगा, जिससे स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी।
इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास और उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने सबसे पहले 61 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बरवाला ब्रांच से हांसी शहर के लिए पानी प्रबंधन परियोजना का शिलान्यास किया। यह परियोजना हांसी शहर और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति को मजबूत करेगी। इसके अलावा, ढंढेरी गांव में 7.42 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 33 केवी बिजली सब स्टेशन का उद्घाटन किया गया। इसी तरह, लोहारी राघो गांव में 8 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बने 33 केवी क्षमता वाले बिजली सब स्टेशन का भी उद्घाटन हुआ। इन सब स्टेशनों से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति निर्बाध और मजबूत होगी, जिससे किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा।
पूरा किया दिल का अरमां
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 2024 में चुनाव से पूर्व वह हांसी में जनसभा करने पहुंचे थे, लेकिन उसी दौरान आचार संहिता लग गई थी। उस समय मुख्यमंत्री ने कहा था कि कुछ अरमां दिल में ही रह गए, जिन्हें वह उस समय व्यक्त नहीं कर पाए थे। आज हांसी को प्रदेश का 23वां जिला बनाने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने अपने दिल के अरमां को पूरा किया।
मनोहर लाल ने बनाया था पुलिस जिला

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2017 में हांसी को पुलिस जिला बनाया था। उस समय से ही हांसी में पुलिस अधीक्षक बैठते हैं। अब हांसी खुद में एक पूर्ण जिला होगा, जिससे इलाके के विकास को पहले से अधिक गति मिलेगी और लोगों को काम भी सुगमता और शीघ्रता के साथ होंगे।
बनेंगी दो तहसील
सीएम की घोषणा के बाद जल्दी ही हांसी को जिला बनाने की अधिसूचना जारी की जाएगी। नया जिला बनने के बाद हिसार जिले में दो तहसील हिसार और बरवाला होंगे, जबकि हांसी जिले में हांसी और नारनौंद तहसील होंगे। बताया गया कि भिवानी जिलान्तर्गत बवानी खेड़ा के कुछ गांव भी हांसी में शामिल किए जाएंगे। ये गांव एक ओर जहां बिवानी जिला मुख्यालय से 30-40 किलोमीटर की दूरी पर हैं तो वहीं हांसी के जिला बनने से इन ग्रामीण क्षेत्रों की दूरी जिला कलेक्ट्रेट से सिर्फ 15-17 किलोमीटर रह जाएगी।
लंबे समय से थी मांग
असल में हांसी को जिला बनाए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। जून 2013 में पहली बार इस मांग को लेकर हांसी जिला बनाओ संघर्ष समिति का गठन हुआ था, जो लगातार सरकार से जिले का दर्जा देने की मांग कर रही थी। अब इसका ऐलान भी हो गया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हांसी को जिला बनाने का नोटिफिकेशन सात दिन के भीतर जारी कर दिया जाएगा।
