Haryana में अक्टूबर में ही ठंड का रिकॉर्ड टूटने के आसार… न्यूनतम तापमान 15.5°C तक गिरा, टूटेगा 15 साल पुराना रिकॉर्ड. बारिश का असर, सरसों बुआई के लिए मौसम अनुकूल
Chandigarh : हरियाणा में ठंड इस बार 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकती है… लगातार तेजी के साथ मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं जिसे देखते हुए वैज्ञानिक पहले ही चेतावनी दे चुके हैं. हरियाणा IMD के मौसम वैज्ञानिक डॉ. शिवेंद्र सिंह ने बताया कि अक्टूबर के शुरुआती दिनों में हुई बारिश से तापमान औसतन नीचे आ गया है. न्यूनतम तापमान 15.5°C तक पहुंच चुका है. अगर 10°C या इससे कम हो गया तो 2020 का रिकॉर्ड (28 अक्टूबर को 10.9°C) टूट जाएगा जो साल 2010 के बाद सबसे कम था.
नमी बढ़ी, ठंक का असर दिखा

पश्चिमी विक्षोभ से अब तक 30 मिमी बारिश हुई जो सामान्य 4 मिमी से 649% ज्यादा है… साल 2004 में पूरे अक्टूबर में 58.4 मिमी हुई थी. डॉ. शिवेंद्र सिंह ने कहा के मुताबिक “अक्टूबर में हुई बारिश से नमी बढ़ी और ठंड ने असर दिखाना शुरू किया”.
गुरुग्राम-हिसार का तापमान सबसे कम
पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में रात का तापमान गिरा है… हिसार और नारनौल में न्यूनतम 15.5°C (सामान्य से 1.5°C कम), नूंह में अधिकतम 33.4°C, यमुनानगर में अधिकतम 27.8°C (सामान्य से 6°C कम).
सरसों बुआई के लिए अनुकूल मौसम

Hisar स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के डॉ. मदन खीचड़ ने कहा, “17 अक्टूबर तक शुष्क मौसम रहेगा… दिन धूप, रात ठंडक से सरसों की बुआई के लिए सही. अच्छी किस्म चुनें, अच्छी पैदावार होगी”.

https://shorturl.fm/rV0Oe