 
                  Haryana में दुर्गा अष्टमी पर स्कूलों का समय बदला… 30 सितंबर को सुबह 10 बजे खुलेंगे, सिंगल शिफ्ट में ढाई बजे तक. कंजक पूजन के चलते दी गई राहत
Chandigarh : 30 सितंबर, Durga Ashtami के दिन हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है… विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर आदेश दिया कि इस दिन Single Shift School सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक चलेंगे…
सिंगल-डबल, दोनों शिफ्ट पर लागू

Double Shift School की पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी, जबकि Second Shift का समय सामान्य रहेगा. यह बदलाव Navratri के दौरान कंजक पूजन को ध्यान में रखकर किया गया है ताकि छात्रों और शिक्षकों को सुबह की पूजा के लिए समय मिल सके. शारदीय नवरात्रि 23 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर (दुर्गा नवमी) तक चल रहे हैं. 30 सितंबर को Durga Ashtami और 2 अक्टूबर को Dushehra मनाया जाएगा.
क्यों किया गया समय का बदलाव?

Directorate of Education ने नोटिस जारी करके बताया कि Navratri में दुर्गा अष्टमी पर सुबह घरों में कंजक पूजन की परंपरा है… इसे ध्यान में रखकर स्कूलों का समय दो घंटे बाद शुरू करने का फैसला लिया गया है. यह आदेश सिर्फ 30 सितंबर के लिए है. इसके बाद स्कूल सामान्य समय पर चलेंगे.
डबल शिफ्ट स्कूलों में बदलाव
पहली शिफ्ट – सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक.
दूसरी शिफ्ट – सामान्य समय के अनुसार रहेगी.

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/zXYbX