Haryana Roadways : बीते दिनों से पड़ रही Fog और कोहरे के चलते जहां Transport system के पहिए थम से गए हैं। वहीं, हादसों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में Haryana Government की ओर से धुंध में चलने वाले Roadways buses की स्पीड तय की गई है। परिहवन मंत्री Anil Vij की ओर से बसों की स्पीड को लेकर स्पष्ट आदेश जारी किए गए हैं।
परिहवन मंत्री अनिल विज ने कहा कि धुंध में 60 किलोमीटर से अधिक गति से बस को नहीं चलाया जाएगा। इसे लेकर विभाग की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है। उन्होंने कहा कि करनाल में हरियाणा रोडवेज के बस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच में यह भी देखा जाएगा कि बस की स्पीड कितनी थी। यदि 60 से अधिक स्पीड मिली तो नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
‘हम राम के है और वो हराम के हैं’
केंद्र सरकार की ओर से लाए गए वीबी जी राम जी बिल को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की ओर से हराम में भी राम लिखा होना कहे जाने के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि हाँ लिखा होता है इसलिए हम राम के है और वो हराम के हैं।