Haryana Roadways News : ‘जहाज’ के नाम से पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाने वाली Haryana Roadways अब पहले से हाईटेक होने जा रही है। रोडवेज बस के इंतजार में घंटों परेशान होने वाले यात्रियों को जहां जल्द ही इस दुविधा से निजात मिलने वाली है। वहीं, अब बस के इंतजार में रोडवेज अड्डे पर बैठकर इंतजार करने वाले यात्रियों को भी उनकी बस की पूरी और स्टीक जानकारी मिल पाएगी।
हरियाणा के परिवहन मंत्री Anil Vij ने बताया कि ट्रेन की तरह हरियाणा रोडवेज की बसों की लोकेशन भी आम लोग मोबाइल एप के माध्यम से पता कर सकेंगे। जल्द ही रोडवेज बसों की ट्रैकिंग सिस्टम प्रणाली को लागू कर दिया जाएगा। राज्य परिवहन निगम ने हरसेक (हरियाणा स्पेस एप्लीकेशन सेंटर) के साथ मिलकर इस योजना पर काम शुरू कर दिया है। हरसेक की मदद से जल्द GIS (जियोग्राफिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम) मैप तैयार किया जाएगा जिससे बसों की लोकेशन के साथ ही निर्धारित स्थान पर पहुंचने का समय भी पता चल सकेगा। App के माध्यम से आम लोग बसों के बारे में जानकारी ले सकेंगे। Vij ने बताया कि इस संबंध में एक App भी बनाई जाएगी जिसके माध्यम से कोई भी यात्री यह देख सकें कि उसकी बस कितने बजे आ रही है।

एयरपोर्ट की तरह मिलेगी जानकारी
Anil Vij ने कहा कि मंत्री बनते ही उन्होंने Haryana Roadways की सभी बसों में ट्रैकिंग सिस्टम लगाए जाने को लेकर आदेश दे दिया था। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट की तर्ज पर बस अड्डों पर भी बसों के आने-जाने की स्थिति के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए स्क्रीनें लगाने के निर्देश भी दिए हैं। इससे यात्रियों को हर पल पता होगा कि उनकी बस कितनी देर में आ रही है।
