 
                  कहीं जलभराव तो कहीं पेड़ में लगी आग. बुधवार को बारी बारिश ने मचाई तबाही. 3 बच्चों की मौत. आज भी भारी बारिश का अलर्ट
Chandigarh : जुलाई का महीना है और आज गुरुवार को भी पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है. हरियाणा के एक छोर पंचकूला से लेकर दिल्ली तक लगने वाले दूसरे छोर सोनीपत तक बुधवार से बारिश जारी है. इससे गर्मी से राहत तो ज़रूर मिली है लेकिन जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई है. मौसम विभाग ने आज पूरे हरियाणा में Monsoon Rain Alert जारी किया है. सात जिलों के अधिकतर एरिया में बारिश होगी जबकि 15 जिलों में कहीं-कहीं बरसात की संभावना है. मौजूदा समय में पंचकूला, रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, पानीपत और नूंह में बारिश जारी है. वहीं बाकि जिलों में बादल छाए हुए हैं.
16 जिलों में यलो अलर्ट

चंडीगढ़ मौसम केंद्र ने 16 जिलों में Yellow Alert जारी किया है जहां गरज चमक के साथ बारिश होगी. इनमें चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, जींद, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह मेवात शामिल हैं.
तीन बच्चों की मौत
वहीं बुधवार को कैथल में तालाब में डूबने से 3 बच्चों की दुखद मौत की खबर भी सामने आई है. तीनों बच्चे बारिश के दौरान गली में खेल रहे थे कि इसी बीच नहाने के लिए घर के पास में बने तालाब पर चले गए. तालाब के किनारे बारिश की वजह से कीचड़ हो गया था. कीचड़ के चलते पैर फिसलने से तीनों बच्चे तालाब में गिर गए और ये बड़ा हादसा हो गया. हादसा इसलिए भी ज्यादा दुखद है क्योंकि तीनों बच्चे एक ही परिवार से हैं. घटना की सूचना मिलते ही तितरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
सोनीपत-पानीपत में जलभराव

बीते दिन बुधवार को 18 जिलों में बारिश आफत बनकर बरसी. पानीपत में तेज़ बारिश के बाद सड़कों पर एक फीट तक पानी भर गया. सोनीपत, करनाल, कैथल और चरखी दादरी में भी जलभराव की समस्या बन गई. कैथल में कुछ दोपहिया वाहन पानी में बहते नजर आए. चंडीगढ़ पंचकूला में नॉनस्टॉप बारिश से जाम लगा रहा. तो वहीं दादरी जिले के बाढ़डा कस्बे में बिजली की तारों के गिरने से पेड़ में आग लग गई. इसके बाद से मौसम विभाग ने सभी लोगों को विभाग ने पेड़ों या बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी है.
तापमान में आई गिरावट

लगातार हो रही बारिश के बाद Haryana के ज्यादातर जिलों में तापमान में कमी आई है. अधिकतम तापमान में बुधवार को 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. प्रदेश का सबसे गर्म जिला पलवल रहा. पलवल का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस मापा गया. वहीं अगले तीन दिन ज्यादातर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

 
         
         
        