Vita ने घटाए दूध, घी, पनीर के दाम… GST 2.0 से दूध 2, घी 30 रुपये तक सस्ता. Punjab Verka ने भी घटाए दाम. उपभोक्ताओं को राहत, किसानों को फायदा
Chandigarh : GST 2.0 के लागू होने के साथ ही Haryana और Punjab में डेयरी उत्पाद सस्ते हो गए हैं… पंजाब की कोऑपरेटिव मिल्कफेड Verka के बाद हरियाणा की सहकारी दुग्ध समिति Vita ने भी दूध, घी और पनीर के दामों में कटौती की है. यह बदलाव 22 सितंबर यानि सोमवार से लागू हो गए हैं, जब केंद्र सरकार ने डेयरी उत्पादों पर GST दरें घटाकर 5% या 0% कर दीं.
Vita Milk Plant जींद के सीईओ नरेंद्र धानिया ने बताया कि पनीर पर GST 5% से 0% और देसी घी पर 12% से 5% हो गई, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिली है. नई रेट लिस्ट 22 सितंबर से लागू है और उत्पाद बाजार में पहुंच चुके हैं.
हरियाणा में वीटा के नए दाम

Vita Ambala Plant के सीईओ राकेश कुमार कादियान ने बताया कि अंबाला प्लांट से हिमाचल प्रदेश के अधिकांश जिलों, पंचकूला, कालका और यमुनानगर में सप्लाई होती है… अंबाला में Vita का मार्केट शेयर 42% है.
उत्पाद पुराने दाम नए दाम कमी
दूध ₹50-₹52 ₹48-₹50 ₹2/लीटर
पनीर ₹350 ₹335 ₹15/किलो
देसी घी ₹650-₹680 ₹620-₹650 ₹30/लीटर
पंजाब में वेरका के नए दाम

Punjab CM Bhagwant Mann ने 19 सितंबर को घोषणा करके बताया कि Verka (मिल्कफेड) ने दूध और डेयरी उत्पादों के दाम कम किए हैं… यह कदम GST 2.0 से मिली राहत को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का है जो सहकारी मॉडल को मजबूत करेगा.
उत्पाद पुराने दाम नए दाम कमी
UHT दूध ₹50-₹52 ₹48-₹50 ₹2/लीटर
प्रोसेस्ड पनीर ₹350 ₹330 ₹20/किलो
टेबल बटर ₹450 ₹420 ₹30/किलो
अनसॉल्टेड बटर ₹460 ₹425 ₹35/किलो
देसी घी ₹650-₹680 ₹615-₹650 ₹30-₹35/लीटर
इससे पहले Amul और Mother Dairy ने भी 16 सितंबर को कटौती की घोषणा की थी जो 22 सितंबर से लागू हो गई है. Mother Dairy ने 150+ उत्पादों पर 100% टैक्स बेनिफिट पास किया है
GST 2.0 का डेयरी सेक्टर पर असर

3 सितंबर 2025 को हुई GST Counsil की 56वीं मीटिंग में डेयरी उत्पादों पर टैक्स कम करने का फैसला लिया गया था… पनीर, UHT दूध (स्टैंडर्ड/टोंड/डबल टोंड) को 5% से घटाकर 0% किया गया जबकि घी-बटर पर GST 12% से 5% की गई थी. इससे ना सिर्फ उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी बल्कि किसानों को भी फायदा और देश में खपत बढ़ेगी.

https://shorturl.fm/JmjLU