 
                  Haryana Punjab Himachal में बारिश से बदला मौसम… हरियाणा के 17 जिलों में बारिश की चेतावनी. हिमाचल में बारिश-बर्फबारी, पंजाब में भी बारिश से बढ़ी ठंड
Chandigarh : देश के उत्तरी हिस्से में ठंड ने लगभग दस्तक दे दी है… पिछले दिनों पहाड़ी राज्य Himachal Pradesh में हुई ज़बरदस्त बारिश के बाद Haryana-Punjab का भी मौसम बदलने लगा था. जिसका नतीजा ये रहा कि सोमवार और मंगलवार को दोनों राज्यों में भी बारिश होने लगी और पारे में भारी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग का कहना है कि 8 October से मौसम करवट लेगा.
दो दिन बिगड़ा रहेगा मौसम

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से Haryana के 17 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी है और दिन का तापमान 3°C तक गिर सकता है… बीते 2 दिनों की बारिश से Hisar का अधिकतम तापमान सामान्य से 12°C नीचे (32.3°C) पहुंच गया है. IMD Chandigarh के अनुसार, 5-7 अक्टूबर तक गरज-चमक के साथ तेज बारिश संभव, लेकिन 8 अक्टूबर दोपहर बाद मौसम साफ हो जाएगा. रात का तापमान गिरने से हल्की ठंड महसूस होगी जो सरसों बुआई के लिए अनुकूल.
17 जिलों में बारिश का Yellow Alert
- 6 जिलों में तेज बारिश – कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला (40-50 किमी/घंटा हवाएं संभव).
- 11 जिलों में हल्की-मध्यम बारिश – जींद, रोहतक, सोनीपत, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद.
- 4 जिलों में बूंदाबांदी – फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी.
बारिश से बढ़ी नमी, ठंड का एहसास

Hisar कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि “बारिश से नमी बढ़ गई है और ठंड का एहसास होने लगा है. 8 अक्टूबर से उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी और रात का तापमान गिरेगा. दिवाली के बाद दिन में भी ठंड बढ़ जाएगी. पाला की कम संभावना है क्योंकि मानसून में सामान्य से 38% ज्यादा बारिश हुई है. इनमें सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर में हुई जबकि सबसे कम सिरसा में”. सोमवार रात सोनीपत, फरीदाबाद, पंचकूला, बहादुरगढ़ में बारिश हुई जिससे तापमान में करीब 12°C की गिरावट आई.
पंजाब में 12 जिलों में Rain Alert

Punjab में वेस्टर्न डिस्टरबेंस से तापमान में 9°C गिरावट दर्ज की गई है… IMD ने 7 अक्टूबर के लिए 12 जिलों में Yellow Alert जारी किया है जिनमें संगरूर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, लुधियाना, रूपनगर, जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, गुरदासपुर, पठानकोट हैं. जालंधर-लुधियाना में सुबह से बारिश हो रही है… 40 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलना संभव हैं. अन्य जिलों में सामान्य मौसम रहेगा.
हिमाचल में दिसंबर जैसी ठंड

Himachal Pradesh में भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस से तापमान सामान्य से 11.5°C नीचे गिरा है… किन्नौर में ताजा बर्फबारी, शिमला-कुल्लू-चंबा-लाहौल स्पीति में Snowfall हो रहा है. जिसे देखने के लिए भारी संख्या सैलानी पहाड़ों का रुख करने लगे हैं. चंबा के तापमान में 17.8°C गिरावट, डलहौजी में 14.9°C, मनाली 14.2°C तक गिरवट से अक्टूबर के पहले हफ्ते में दिसंबर जैसी ठंड का एहसास होने लगा है. लाहौल स्पीति के दारचा में 200 ट्रक फंसे होने की खबर भी सामने आई है.
IMD ने 12 जिलों में Yellow Alert

Himachal में लगातार हो रही बारिश के बाद IMD ने 12 जिलों में Yellow Alert जारी किया है… साथ ही चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सिरमौर, लाहौल स्पीति में Snowfall होने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन, किन्नौर में हल्की बारिश की संभावना है. 30-40 किमी/घंटे की रफ्तार से तूफान आ सकता है लेकिन 9 October से मौसम साफ रहेगा.

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/nwoXx