Goldy Barar-Rohit Godara ने लॉरेंस को बताया ‘देश का गद्दार’… बोले – भाई को बचाने के लिए बना अमरीका का खबरी. सलमान खान पर फेम के लिए रची साजिश
New Delhi : Punjab-Haryana का कुख्यात Lawrence Bishnoi Gang दो फाड़ हो चुका है और अब दोनों गुट एक-दूसरे के खिलाफ खुलकर मैदान में उतर आए हैं… विदेश में छिपे Gangster Goldy Barar और Rohit Godara ने सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट जारी कर लॉरेंस बिश्नोई को “देश का सबसे बड़ा गद्दार” करार दिया है. पोस्ट में दावा किया गया है कि Lawrence अपने भाई अनमोल बिश्नोई को America में बचाने के लिए अमेरिकी एजेंसियों का खबरी बन गया है और भारत की खुफिया जानकारी लीक कर रहा है. साथ ही Lawrence पर अन्य अपराधियों की मुखबिरी और Salman Khan को मारने की धमकी देकर फेम हासिल करने का आरोप लगाया है. यह पोस्ट Social Media पर वायरल हो रही है हालांकि Khabrilal Digital इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता.
कनाडा-यूके में छिपे अपराधी

NIA के मोस्ट वांटेड अपराधी Goldy Barar-Rohit Godara इस वक्त कनाडा और यूके में छिपे हुए हैं… यह फूट जून 2025 से चल रही है जब Lawrence ने बराड़ और गोदारा पर Anmol Bishnoi के अमेरिकी केस में मदद न करने का आरोप लगाया था. NIA अधिकारियों का दावा है कि अब ये गैंग वॉर का रूप ले सकती है.
रोहित-गोल्डी की पोस्ट में क्या लिखा?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में Goldy Barar-Rohit Godara ने लॉरेंस के सहयोगी Hari Boxer पर भी निशाना साधा है…
हरी बॉक्सर पर हमला – “ये जो हमारे खिलाफ फेसबुक पोस्ट मीडिया में चल रही है, ये (हरी बॉक्सर) रात को शराब पीकर उस कुत्ते (लॉरेंस) के कहने पर गलत पोस्ट करता है और सुबह हमसे माफी मांगता है. इसकी सारी रिकॉर्डिंग हमारे पास है… ये मोटरसाइकिल चोर है”.
लॉरेंस गद्दार – “उस कुत्ते (लॉरेंस बिश्नोई) की औकात नहीं हमसे लड़ने की… इससे बड़ा चोर और गद्दार तो पूरे विश्व में नहीं है. इसने देश के साथ गद्दारी की है. अमेरिका एजेंसी से मिलकर अपने भाई (अनमोल) को बचाया और अब देश की खुफिया बातें उनको बताता है. बाहर बैठे भाइयों की मुखबिरी करता है”.
सलमान खान पर फेम – “सलमान खान के नाम का फेम लेता रहता है… लॉरेंस खुद हमको कहता आया कि भाई फेम के लिए इसे मारना है. जिस चीनू बहन (आनंदपाल की बेटी) के लिए ये गलत बोल रहा है उसे ये बहन कहता था. वह हमारी छोटी बहन है”.
हमारा नाम न जोड़ें – “लॉरेंस को सनातन नाम का अर्थ भी नहीं पता… ये 9 दिन के नवरात्र करने से पहले मीडिया को फोन कर बताता है. ये गद्दार और कुत्ता है. मेरा निवेदन है कि इस कुत्ते के साथ हमारी कोई फोटो और नाम न जोड़ें. गोगी ग्रुप, काला जठेरी, काला राणा, नरेश सेतिया, टीनू हरियाणा, पवन नेहरा, सचिन भिवानी और अन्य भाइयों का नाम लेता है, सबने इसके लात मार रखी है. वे हमारे भाई हैं”.
गैंग में कब और कैसे पड़ी फूट?

माना जा रहा है कि Lawrence Bishnoi Gang में जून 2025 से फूट पड़ चुकी है… लॉरेंस ने Barar-Godara पर अनमोल के अमेरिकी केस में मदद न करने का आरोप लगाया था. Anmol Bishnoi को नवंबर 2024 में अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था जहां Barar-Godara ने बेल बॉन्ड में उसकी मदद नहीं की थी. अब बराड़-गोदारा Canada-UK से ऑपरेट कर रहे, जबकि Lawrence जेल से कनाडा के Noni Rana के साथ. गोल्डी बराड़ गैंग ने हाल ही में Bollywood Actress Disha Patani के घर पर शूटिंग और अन्य हमलों की जिम्मेदारी ली थी. अब NIA और पुलिस Gang War की आशंका से सतर्क हैं.

https://shorturl.fm/SXiPe