Haryana Police News : Haryana के पुलिस महानिदेशक (DGP) Shatrujeet Kapoor को दो महीने की छुट्टी के बाद ज्वाइनिंग से पहले State Government ने DGP के पद से हटा दिया है। IPS वाई पूरन कुमार की खुदकुशी मामले में राजनीतिक और प्रशासनिक दवाब के बाद सरकार ने शत्रुजीत कपूर को दो माह के अवकाश पर भेजा था। रविवार यानि 14 दिसंबर को उनके 2 महीने का अवकाश पूरा हो गया था। कपूर के पुलिस महानिदेशक पद पर दोबारा ज्वाइन करने से पहले ही हरियाणा सरकार ने रविवार रात को उन्हें इस पद से रिलीव कर दिया है।
शत्रुजीत कपूर अब हरियाणा पुलिस आवास निगम के चेयरमैन का कार्यभार संभालेंगे। 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी

शत्रुजीत कपूर जब राज्य के पुलिस महानिदेशक बने थे, तब उन्हें हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन पद का प्रभार भी सौंपा गया था, जिस पर उनकी सेवाएं अब जारी रखी गई हैं।
कार्यवाहक DGP बने रहेंगे OP Singh
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के अवकाश पर जाने के बाद राज्य सरकार ने डीजीपी रैंक के आइपीएस अधिकारी ओपी सिंह को पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था। नये आदेश में राज्य सरकार ने ओपी सिंह को अगले आदेश तक राज्य का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक नियुक्त कर दिया है। 1992 बैच के आइपीएस अधिकारी ओपी सिंह हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के महानिदेशक और एफएसएल मधुबन के निदेशक के रूप में सेवाएं दे रहे हैं, जिन्हें अब कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक का दायित्व भी सौंपा गया है।

31 दिसंबर को हो रहे रिटायर
हरियाणा के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाए गए ओपी सिंह की रिटायरमेंट इसी साल 31 दिसंबर को है। उन्हें सेवा विस्तार नहीं मिल पाया है। शत्रुजीत कपूर की रिटायरमेंट 31 अक्टूबर 2026 को है। शत्रुजीत कपूर की नई जिम्मेदारी तय करने के बाद राज्य सरकार अब हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक पद के लिए आइपीएस अधिकारियों का पैनल भेज सकेगी। पहले राज्य सरकार ने यह पैनल भेजा था, जिसमें शत्रुजीत कपूर का नाम भी शामिल था, लेकिन केंद्रीय लोक सेवा आयोग ने पैनल यह कहते हुए लौटा दिया था कि शत्रुजीत कपूर अभी राज्य के पुलिस महानिदेशक हैं। राज्य सरकार को पहले उनकी पोस्टिंग पर फैसला लेना होगा, जिसके बाद नया पैनल भेजा जाए।
