Photostate की दुकानों पर पहुंचा MDU का हिंदी पेपर. Sale लगी तो प्रशासन की आंख खुली. 7 लोग पकड़े.

राजधानी दिल्ली से सटे Haryana के सोनीपत में MDU University में सोमवार की सुबह खेल हो गया… सोमवार को ही शुरू हुए UG/PG के Exam में BA Hindi का पेपर लीक हो गया… Exam शुरू होने के बाद कुछ ही देर में हिंदी का पेपर फोटोस्टेट की दुकानों पर छपाई के लिए पहुंच गया और छात्रों की भीड़ लग गई. बड़ी संख्या में पेपर की नकल तैयार होने लगी. इस दौरान यूनिवर्सिटी प्रशासन आंख मूंद कर सोता रहा और जब तक जागा तब तक पुलिस आ चुकी थी. लिहाज़ा काफी देर तकर फोटोकॉपी की दुकान पर BA Hindi के पेपर की Sale लगी रही. स्थानीय मीडिया की पहल पर दोपहर करीब एक से दो के बीच लोकल पुलिस ने फोटोस्टेट की दुकान पर छापा मारा. मौके पर पहुंची CIA की टीम ने दुकान से नकल सामग्री और आउट पेपर बरामद करते हुए फोटोस्टेट के दुकानदार आकाश को हिरासत में लिया. पुलिस के मुताबिक मौके से नकल की पर्ची, फोटो कॉपी करवाने वाले 6 युवकों को भी पकड़ा है. साथ ही दुकान से कंप्यूटर सिस्टम, मोबाइल फोन के अलावा कुछ कैश भी बरामद किया गया है. अब पुलिस इस मामले में आगे की जांच करके पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये पेपर कैसे आउट हुआ और कौन-कौन लोग इसमें शामिल है.
प्रशासन की तैयारी चाक चौबंद, फिर भी हो गई नकल
आपको बता दें कि India Pakistan War के चलते 10-11 मई को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. वो परीक्षाएं आज यानि सोमवार से शुरू करवाई गई थीं. सोनीपत की MDU University में सोमवार सुबह हिंदी का पेपर जैसे ही शुरू हुआ, थोड़ी देर में 6th सेमेस्टर का पेपर आउट हो गया और फोटोस्टेट की दुकानों पर स्टूडेंट इसकी फोटो कॉपी कराते नजर आए. पहले तो प्रशासन सोता रहा लेकिन जैसे ही बात फैली पूरे सोनीपत में खलबली मच गई.

आपको ये जान कर हैरानी होगी कि एग्ज़ाम को सही ढंग से करवाने के लिए जिला प्रशासन ने एग्ज़ाम सेंटर्स के 200 मीटर के दायरे में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 लागू की थी. जिसके चलते एग्ज़ाम सेंटर्स के पास फोटोस्टेट की सभी दुकानों को बंद रखे जाने के निर्देश थे. साथ ही आसपास 5 या 5 से ज्यादा लोगों के इक्टठा होने पर भी मनाही थी. लेकिन इस पेपरकांड ने ये साबित करत दिया कि सरकारी आदेशों का पालन सही तरीके से नहीं किया गया. अब जब ये पेपर आउट हो ही गया है तो प्रशासन ने MDU से जुड़े सभी कॉलेजों में अलर्ट जारी कर दिया है. जिसके चलते एग्ज़ाम सेंटर्स पर पूरी तरह मोबाइल फोन ले जाने की मनाही रहेगी. नकलचियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस बल की भारी तैनाती भी की गई है. एग्ज़ाम सेंटर्स के अंदर और बाहर पुलिस की टाइट सिक्योरिटी भी रहेगी ताकि आने वाली परीक्षाओं में किसी तरह की खलल और नकल ना हो पाए. और अगर कोई ऐसा करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन के भी दिशा निर्देश दिए गए हैं.