 
                  अशीम घोष होंगे हरियाणा के 19वें राज्यपाल. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने किया नियुक्त. बंडारू दत्तात्रेय की जगह लेंगे घोष.
Chandigarh: 14 जुलाई 2025 को हरियाणा को नया राज्यपाल मिल गया है. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने प्रोफेसर अशीम कुमार घोष को हरियाणा का 19वां राज्यपाल नियुक्त किया है. वह बंडारू दत्तात्रेय की जगह लेंगे जो 7 जुलाई 2021 से इस पद पर थे. ये नियुक्ति संविधान के आर्टिकल 155 के तहत की गई है और तत्काल प्रभाव से लागू होगी जब घोष अपने पद का कार्यभार संभालेंगे.

पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं घोष
Asim Ghosh पश्चिम बंगाल के हावड़ा के रहने वाले हैं… वे साल 1999 से लेकर साल 2002 तक पश्चिम बंगाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. Asim Ghosh तीसरे ऐसे राज्यपाल हैं जिनका नाता West Bengal से है. इनसे पहले बीरेंद्र नारायण चक्रवर्ती और हरी आनंद बरारी भी बंगाल से थे. घोष बाबू ने 2 जून 2013 को हावड़ा लोकसभा सीट से BJP के टिकट पर उपचुनाव लड़ा था. ये सीट TMC की सांसद अंबिका बनर्जी के निधन के बाद खाली हुई थी. हालांकि अशीम वो उपचुनाव हार गए थे.
वाजपेयी ने सौंपी थी पार्टी की कमान
West Bengal BJP के प्रवक्ता सौरभ सिखदर ने बताया कि अशीम कोलकाता के मनिन्द्र चंद कॉलेज में Political Science के प्रोफेसर रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की कैबिनेट में मंत्री रहे तपन सिखदर अशीम को राजनीति में लाए थे. पूर्व पीएम वाजपेयी ने ही उनकी निपुणता को देखते हुए उन्हे पार्टी की कमान सौंपी थी.
संघ में निभाई अहम भूमिका

सामने आई जानकारी के अनुसार Asim Ghosh ने पश्चिम बंगाल में संघ और BJP की जड़े जमाने में अहम भूमिका निभाई थी. फिलहाल वे West Bengal में पार्टी के मार्गदर्शक मंडल में रहते हुए भाजपा की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे थे.
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे बढ़ाया नाम
पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक प. बंगाल भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष समीप भट्टाचार्य ने ही Haryana Governor के लिए Asim Ghosh का नाम आगे बढ़ाया है. दरअसल समीप भट्टाचार्य ही प. बंगाल में अभी तक उपेक्षित पार्टी नेताओं को उनके कद के अनुसार पद की पैरवी कर रहे हैं. भट्टाचार्य के मुताबिक अशीम घोष जब West Bengal बीजेपी के अध्यक्ष थे तब वे उनके साथ महामंत्री थे.

 
         
         
        