 
                  Haryana Monsoon Rain Alert. पंचकूला से गुरुग्राम तक बारिश ही बारिश. हिमाचल में डैम के गेट खोले जिसका पानी पंजाब आएगा. कुरुक्षेत्र में दर्दनाक हादसा.
Chandigarh : मौसम विभाग ने Haryana के सभी 22 जिलों में 29 जून को तेज बारिश की चेतावनी जारी की है… प्रदेश के 11 जिले — गुरुग्राम, हिसार, पानीपत, सोनीपत, नूंह, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, झज्जर, रेवाड़ी और यमुनानगर में जमकर बारिश हो रही है. इसके अलावा… बाकी 11 जिलों में भी हल्की से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
आपके जिले में बारिश का हाल
- अंबाला में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश.
- यमुनानगर में भी तेज हवाओं से साथ बारिश.
- कुरुक्षेत्र में सुबह के वक्त हुई जमकर बारिश.
- शिमला में बारिश की वजह से गाड़ियों पर गिरे पेड़.
- गुरुग्राम, पंचकूला में सुबह से छाए हैं बादल.
- दोनों जिलों में रात भर होती रही बारिश.
- नूंह में तेज हवाओं के साथ हो रही है बारिश.
- हिसार में भी तेज हवाओं के साथ बारिश.
- रेवाड़ी में तेज बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत.
कुरुक्षेत्र में दर्दनाक हादसा
रविवार सुबह कुरुक्षेत्र के शाहाबद में भारी बारिश की वजह से एक मकान की छत गिर गई. इस हादसे में 55 साल की सोमा देवी की मलबे में दबकर मौत हो गई. जबकि उनके पति मिया राम गंभीर रूप से घायल हो गए. सोमा देवी की बहू पूनम ने बताया कि ये घटना सुबह 6 बजे हुई थी. छत गिरने की जोरदार आवाज सुनकर पड़ोसियों ने मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला.
चंडीगढ़ में धंसी सड़क

शनिवार रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद चंडीगढ़ सेक्टर 26 में बापूधाम वाली सड़क पर एक कार धंस गई… कुछ दिन पहले इस सड़क पर पाइपलाइन डाली गई थी लेकिन उसे पक्के तौर पर बंद नहीं किया गया था जिसकी वजह से ये हादसा हुआ.
हिमाचल में डैम के गेट खुले

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद मंडी के पंडोह डैम के पांचों गेट खोल दिए गए हैं… इससे ब्यास नदी के रास्ते पानी पंजाब तक पहुंच सकता है. इसके अलावा शिमला में चंडीगढ़-शिमला फोरलेन पर सुबह लैंडस्लाइड हुआ जिसकी वजह से एक लेन पर ट्रैफिक प्रभावित हुआ.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार के लिए हरियाणा के सभी जिलों में Heavy Rainfall Alert जारी किया है. साथ ही लोगों से सावधानी बरतने और निचले इलाकों में जलभराव से बचने की सलाह दी गई है. इसी के साथ अगले तीन दिन भी राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है.
Golden Era With Raj Kapoor. किस हीरोइन के प्यार में पागल थे Show Man Raj Kapoor?

 
         
         
        