 
                  हरियाणा की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने अफसरों को लताड़ा… पूछा- किसकी जिम्मेदारी थी, तय करके बताओ? जानिए आज कहां कहां होगी बारिश?
Bhiwani : हरियाणा की सिंचाई मंत्री Shruti Chaudhary ने भिवानी के तोशाम क्षेत्र में जलभराव की समस्या को लेकर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है… 8 अगस्त को दंग खुर्द, दंग कलां, सगवान, बिरान और बापोरा गांवों का दौरा करते हुए उन्होंने अधिकारियों से पूछा, “जलभराव की जिम्मेदारी किसकी थी, यह तय करके बताओ”. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को पहले से पता था, फिर भी नालों की सफाई नहीं की गई. हर साल Monsoon में यह समस्या आती है लेकिन लापरवाही बरती जाती है जिससे हालात बिगड़ते हैं.
तेज़ बारिश का अलर्ट

10 अगस्त को हरियाणा में हल्की से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया. Yamunanagar और Panchkula में सुबह 11 बजे से तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है जबकि Hisar में सुबह बूंदाबांदी हुई. शनिनवार को सोनीपत और फरीदाबाद में भारी बारिश के कारण हालात बिगड़े और जलभराव देखने को मिला. दो अंडरपास डूब गए और करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई. झज्जर में भी करंट से एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि दादरी में तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की जान चली गई.

 
         
         
        