Haryana में लाडो लक्ष्मी योजना लॉन्चिंग से पहले 2 विभागों की छुट्टियां कैंसिल… डोमिसाइल प्रमाण पत्र उसी दिन निपटारा. CM सैनी 25 को ऐप लॉन्च करेंगे
Chandigarh : हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ के शुभारंभ की तैयारियों को लेकर दो विभागों में कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं… योजना का ट्रायल सफल होने के बाद 25 सितंबर 2025 को पंचकूला में राज्यस्तरीय कार्यक्रम में CM Nayab Singh Saini ऐप लॉन्च करेंगे. इसके लिए नागरिक संसाधन सूचना विभाग (CRID), समाज कल्याण और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी 22-23 सितंबर (Public Holiday) को भी काम करेंगे. रेवेन्यू विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि सभी Online Domicile Certificate Applications का उसी दिन निपटारा किया जाए, जो 24 सितंबर तक चलेगा. योजना के तहत पात्र महिलाओं को ₹2,100 मासिक सहायता DBT से मिलेगी और रजिस्ट्रेशन Free होगा.
योजना को लेकर सरकार के कदम

डोमिसाइल प्रमाण पत्र का तुरंत निपटारा – सैनी सरकार की ओर से रेवेन्यू विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सभी ऑनलाइन आवेदन उसी दिन स्वीकृत/प्रतिबंधित करें… 24 सितंबर तक छुट्टियों में भी काम जारी रहेगा. यह योजना के लिए आवश्यक निवास प्रमाण पत्र सुनिश्चित करने के लिए है.
सीनियर अधिकारियों की ड्यूटी – अतिरिक्त मुख्य सचिव (सामाजिक न्याय) जी. अनुपमा और अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) सुधीर राजपाल जिला उपायुक्तों (DC) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर तैयारियां समीक्षा कर रहे हैं. समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी मैदान में उतरकर लाभार्थियों का पंजीकरण कर रहे.
ट्रायल की सफलता – पूरे प्रदेश में ट्रायल सफल रहा, कोई शिकायत नहीं… 25 सितंबर को पंचकूला में CM Saini ऐप लॉन्च करेंगे.
DBT से ₹2,100 मासिक सहायता – पात्र महिलाओं के बैंक खातों में सीधा ट्रांसफर… 2025-26 बजट में ₹5,000 करोड़ का प्रावधान.
Free रजिस्ट्रेशन – कोई शुल्क नहीं और अगर कोई पैसा मांगता है तो सीधा थाने में FIR.
कौन होंगे योजना के पात्र? – महिला की आयु 23+ वर्ष, पारिवारिक आय ₹1 लाख/वर्ष से कम, 15 साल से हरियाणा निवासी.
वृद्धावस्था पेंशन, विधवा योजना से बाहर

Lado Laxmi Yojna 9 अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा सहायता से लाभ लेने वाली महिलाओं को बाहर रखेगी… यह महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए BJP का प्रमुख वादा है.

https://shorturl.fm/jhh7U
https://shorturl.fm/BGQB8