युवाओं के लिए विदेश में नौकरी का सुनहरा मौका… हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड ने मॉरीशस और इजराइल में कुल 5030 पदों पर भर्ती निकाली
Chandigarh : हरियाणा के युवाओं के लिए विदेश में नौकरी का सुनहरा अवसर है… हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) ने इजराइल और मॉरीशस में कुल 5030 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इजराइल में 5000 पद होम बेस्ड केयरगिवर (HBC) के लिए और मॉरीशस में 30 पद रबर टायर गैन्ट्री ऑपरेटर (RTG) और शिप टू शोर गैन्ट्री ऑपरेटर (STS) के लिए हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 22 अगस्त 2025 है.

नौकरी का विवरण
- इजराइल : 5000 पद
- पद : होम बेस्ड केयरगिवर (HBC)
- आरक्षण : 90% पद महिलाओं के लिए, 10% पुरुषों के लिए
- सैलरी : 1.37 लाख रुपये प्रति माह
- अन्य लाभ : मेडिकल इंश्योरेंस, रहने और खाने की सुविधा, सप्ताह में 6 दिन काम और 1 दिन का अवकाश.
नौकरी का विवरण
- मॉरीशस : 30 पद
- पद : रबर टायर गैन्ट्री ऑपरेटर (RTG) – 15 पद, शिप टू शोर गैन्ट्री ऑपरेटर (STS) – 15 पद
- सैलरी : 1,05,287.52 रुपये प्रति माह
- अन्य लाभ : नियमों के अनुसार बोनस
कैसे करें आवेदन?
- वेबसाइट : उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hkrnl.itiharyana.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदन शुरू होने की तारीख : 12 अगस्त 2025
- आवेदन की अंतिम तारीख : 22 अगस्त 2025
- आवेदन शुल्क : सभी श्रेणियों के लिए 236 रुपये, ऑनलाइन भुगतान
- आयु सीमा : 18-42 वर्ष, आयु में छूट HKRN नियमों के अनुसार
- चयन प्रक्रिया : मेरिट लिस्ट, दस्तावेज सत्यापन, मेडिकल परीक्षा
HKRN का महत्व

Haryana के युवा पहले विदेश में नौकरी के लिए अवैध तरीकों का सहारा लेते थे, जिससे वे ठगी का शिकार हो जाते थे… अब HKRN को विदेशी रोजगार के लिए लाइसेंस प्राप्त हो गया है, जिससे युवाओं को सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से विदेश में नौकरी मिल सकेगी. यह पहल न केवल रोजगार के अवसर बढ़ाएगी, बल्कि ठगी की घटनाओं को भी कम करेगी.
