Panchkula, Haryana
हिमाचल-पंजाब के बाद हरियाणा में बने बाढ़ जैसे हालात… घग्गर, मारकंडा Overflow… घरों में घुसा पानी. पंचकूला में हालात खराब, फरीदाबाद में तेंदुए की मौत
Panchkula : Haryana के 13 जिलों में 30 अगस्त 2025 को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है… मौसम विभाग (IMD) ने अंबाला, यमुनानगर, नूंह और पलवल में Yellow Alert घोषित किया है जबकि पंचकूला, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम और फरीदाबाद में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. यह अलर्ट अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है, जिसमें 31 अगस्त को 16 जिलों में Yellow Alert और 1 सितंबर को भी Heavy Rainfall की आशंका है.
नदियों में उफान, बाढ़ जैसे हालात

राज्य में Monsoon की तीव्रता के कारण नदियां उफान पर हैं जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं… CM Nayab Singh Saini ने सभी जिला उपायुक्तों को नदियों का सर्वे करने और आपातकालीन तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने नदियों के किनारे बसे गांवों, बस्तियों और कॉलोनियों के लिए पूर्व नियोजित योजनाओं को लागू करने का आदेश दिया है. Social Media पर सैनी ने अधिकारियों के साथ बैठक की जानकारी साझा की, जिसमें जलभराव और बाढ़ से निपटने पर चर्चा हुई.
मारकंडा नदी भी ओवरफ्लो

Kurukshetra के शाहाबाद मार्क में Markanda River ओवरफ्लो हो गई है… वर्तमान में नदी का जलस्तर लगभग 26,000 क्यूसेक है, जो Danger Level से ऊपर है. पानी कठवा गांव में घुस चुका है, जहां सड़कें और खेत पानी में डूब गए. प्रशासन ने जिले के कई गांवों में अलर्ट जारी किया है. स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेज कर दिए हैं और NDRF, SDRF की टीमें तैनात हैं. पिछले दिनों यमुनानगर में यमुना नदी का जलस्तर 90,926 क्यूसेक तक पहुंचा था, लेकिन अब यह 50,000 क्यूसेक से नीचे आ गया है. हालांकि मारकंडा और अन्य नदियों का उफान जारी है, जिससे North Haryana के जिलों में सतर्कता बरती जा रही है.
पंचकूला के मोरनी में उफनता नाला

Panchkula के मोरनी क्षेत्र में भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं… गांव नरवाड़ का पक्का रास्ता टूट चुका है जिससे ग्रामीण उफनते नाले को पार करने के लिए मजबूर हैं. इससे लोगों में नाराजगी है और एक Video Viral हो गया है जिसमें लोग नाले के तेज बहाव को पार करते दिख रहे हैं. Morni में बादल फटने जैसी स्थिति के बाद टांगरी नदी का जलस्तर बढ़ा था, लेकिन शनिवार सुबह यह शांत हो गया है. Ambala Cant. में भी अब बाढ़ जैसे हालात सामान्य हो चुके हैं और रिहायशी इलाकों से पानी उतरने लगा है. लोग धीरे-धीरे अपने घरों की ओर लौट रहे हैं.
फरीदाबाद में तेंदुए की मौत

Faridabad के पाली रोड पर सुबह करीब 5 बजे एक तेंदुए की वाहन से टक्कर हो गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई… स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जो तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने Forest Department को जानकारी दी और उन्होने शव को अपने कब्जे में ले लिया. लगातार बारिश के कारण जंगली जानवर जंगलों से बाहर निकल रहे हैं जिससे मानव-वन्यजीव संघर्ष बढ़ गया है. वन विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की सलाह दी है.
हरियाणा में क्यों बने ऐसे हालात?

ये घटनाएं Monsoon की तीव्रता को दर्शाती हैं जो Himachal और Punjab से आए अतिरिक्त पानी के कारण बिगड़ रही हैं… विशेषज्ञों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन से ऐसी आपदाएं बढ़ रही हैं. राहत कार्य जारी हैं, लेकिन ग्रामीणों ने बुनियादी ढांचे की मरम्मत की मांग की है. Haryana से सटे राज्य Himachal–Punjab में भी बाढ़ से हालात बेहद खराब हैं. नीचे पूरी खबर पढ़ें…
