हरियाणा के कर्मचारी और पेंशनर्स को हरियाणा सरकार को तोहफा
Chandigarh : Haryana Government ने राज्य के Employees और पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) की दरों में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। महंगाई भत्ता एवं राहत की दर 55% से बढ़ाकर 58% कर दी गई है, जो 1 जुलाई, 2025 से प्रभावी होगी।
चीफ सेक्रेटरी ने जारी किया पत्र

Chief Secretary अनुराग रस्तोगी की ओर से इस सम्बन्ध में एक पत्र जारी किया गया है। बढ़ी हुई दरों के अनुसार महंगाई भत्ते/राहत का भुगतान अक्टूबर, 2025 के वेतन और पेंशन के साथ किया जाएगा, जबकि जुलाई से सितंबर, 2025 तक का एरियर नवंबर माह में दिया जाएगा।
देखिए आदेश की कॉपी…।


https://shorturl.fm/SoxkG
https://shorturl.fm/u4B1Z