Haryana Electrcity Department Jobs. DHBVN में निकली भर्ती. Group C, D के 6239 पदों पर बंपर नौकरियां. नए CET के आधार पर होगा चयन.
Chandigarh : हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है… Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam (DHBVN) ने ग्रुप C और D के 6239 खाली पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. निगम में कुल 8176 पद खाली हैं जिनमें से 1500 पदों पर प्रमोशन और बाकी 6239 पदों पर सीधी भर्ती होगी. इन सभी पदों के लिए चयन नए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के आधार पर होगा. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप C के CET के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है जिसमें 13 लाख 40 हजार से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया है.
खाली पदों का ब्योरा
DHBVN में कुल 6225 पदों पर सीधी भर्ती और 1506 पदों पर प्रमोशन के जरिए नियुक्तियां होंगी. ग्रुप D की चतुर्थ श्रेणी के सभी 14 स्वीकृत पद खाली हैं जिन्हें सीधी भर्ती से भरा जाएगा. इनमें निम्नलिखित पद शामिल हैं…
- ग्रुप D – वर्क-मैट, टी-मेट, रिक्रूटेड हेल्पर, प्लंबर, पाइप फिटर
- ग्रुप C – जूनियर इंजीनियर (JE), JE (सिविल, IT, फील्ड), जूनियर सिस्टम इंजीनियर (JSE), फोरमैन, असिस्टेंट फोरमैन (AFM), लाइनमैन, असिस्टेंट लाइनमैन, SSA, SA, सीनियर लैब अटेंडेंट, लैब असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट, टेक्नीशियन
निगम ने कुल 15,907 स्वीकृत ग्रुप C पदों में से 7706 खाली पदों का विवरण HSSC को भेजा है.
HSSC को भेजी गई डिमांड

DHBVN ने खाली पदों की भर्ती के लिए मांगपत्र HSSC को सौंप दिया है. CET के परिणाम घोषित होने के बाद इन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. जिन पदों के लिए पहले से विज्ञापन जारी हो चुके हैं. उनकी भर्ती भी अब CET के नतीजों के आधार पर ही होगी.
CET के जरिए भर्ती प्रक्रिया
HSSC की ओर से आयोजित CET 2025 ग्रुप C और D पदों के लिए पात्रता तय करने का पहला चरण है. CET में पास होने वाले उम्मीदवारों को आगे लिखित परीक्षा या स्किल टेस्ट देना होगा. CET स्कोर की वैधता 3 साल तक रहेगी जिससे उम्मीदवार इस दौरान विभिन्न भर्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे. ग्रुप C के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास और ग्रुप D के लिए 10वीं पास है. आयु सीमा 18 से 42 वर्ष है जिसमें आरक्षित वर्गों को छूट दी जाएगी.
युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

ये भर्ती हरियाणा के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बड़ा मौका है. DHBVN ने पहले ही HSSC को मांगपत्र भेजकर प्रक्रिया शुरू कर दी है… CET की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह समझ लें.
