 
                  Haryana BJP का डैमेज कंट्रोल प्रयास. Aarti Rao के घर डिनर करने पहुंचे CM. राज बब्बर के सुलगते बयान के बाद हुए Dinner को लेकर ‘सियासत गर्म’
Chandigarh : हरियाणा की राजनीति में Dinner Diplomacy एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है… हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री Aarti Rao के चंडीगढ़ स्थित आवास पर 13 जुलाई की रात हुए डिनर ने पार्टी के अंदर चल रही सियासी खींचतान को उजागर किया है. इस डिनर में प्रदेश के मुखिया Nayab Singh Saini अपनी पत्नी सुमन सैनी और कैबिनेट मंत्री Arvind Sharma अपनी पत्नी रीटा शर्मा के साथ शामिल हुए. ये आयोजन 15 जून को रेवाड़ी में राव तुला राम स्टेडियम में हुई धन्यवाद रैली के दौरान सीएम सैनी और केंद्रीय केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री Rao Inderjit Singh के बीच मंच पर दिखी तल्खी को ठंडा करने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है.
डिनर का सियासी महत्व

- सूत्रों के अनुसार इस डिनर के लिए पिछले एक हफ्ते से सीएम सैनी को मनाने की कोशिशें चल रही थीं. Delhi BJP Leadership की हरी झंडी के बाद ये मुलाकात संभव हुई है. इसका उद्देश्य अहीरवाल क्षेत्र में Rao Inderjit Singh और CM Nayab Saini के बीच तनाव को कम करना और पार्टी एकता को मजबूत करना था.
- कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा का इस डिनर में शामिल होना इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे 15 जून की रेवाड़ी रैली में मौजूद थे, जहां राव इंद्रजीत ने कहा था, “हमने आपकी सरकार बनाई है, हमारा हक बनता है”. उनकी उपस्थिति दोनों के बीच सुलह रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है.
- 18 जून को हुए पिछले डिनर के बाद कैबिनेट मंत्री Anil Vij ने कहा था कि अगर उन्हें न्योता मिलता तो वे जरूर जाते. हालांकि इस बार उन्हें या तो आमंत्रित नहीं किया गया या वे खुद नहीं आए. उनकी अनुपस्थिति सवाल उठा रही है.
15 जून की रैली और विवाद

दरअसल 15 जून को रेवाड़ी में हुई धन्यवाद रैली के दौरान राव इंद्रजीत ने मंच से कहा था, “मुख्यमंत्री जी, हमने आपकी सरकार बनाई है, हमारा काम किया जाए”. जवाब में सीएम सैनी ने कहा, “हम किसी एक जाति या परिवार की सरकार नहीं, बल्कि पौने तीन करोड़ लोगों की सरकार हैं”. इस तीखी नोकझोंक ने अहीरवाल बेल्ट में बीजेपी की अंदरूनी सियासत को हवा दे दी थी. राव इंद्रजीत का मानना है कि दक्षिणी हरियाणा, खासकर अहीरवाल की 17 विधानसभा सीटों ने तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई है.
कहां से शुरू हुआ विवाद?
18 जून को स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के चंडीगढ़ आवास पर राव इंद्रजीत की ओर से आयोजित डिनर में 12 विधायकों को आमंत्रित किया गया था. इसमें शामिल विधायकों में आरती राव, सुनील सांगवान, उमेश पातुवास, कंवर सिंह, ओमप्रकाश यादव, बिमला चौधरी, लक्ष्मण यादव, अनिल यादव, तेजपाल तंवर, मुकेश शर्मा और कांग्रेस की मंजु चौधरी शामिल थे. इस डिनर को राव इंद्रजीत का अहीरवाल समाज पर दबदबा और पार्टी पर उनका प्रभाव दिखाने की कोशिश के रूप में देखा गया था.
राज बब्बर के बयान से बढ़ा सियासी पारा

चंडीगढ़ में हुए बीती रात के डिनर की टाइमिंग को लेकर भी अब सवाल उठ रहे हैं क्योंकि 13 जुलाई को दिन में कांग्रेस के दिग्गज नेता Raj Babbar ने कहा था कि “राजा साहब के सामने CM की जुबान नहीं हिलती”. इसके बाद रात को ही CM Nayab Saini को डिनर के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री इंद्रजीत सिंह की बेटी के घर डिनर के लिए आमंत्रित किया गया. जिसमें वे पत्नी के साथ शामिल हुए.
सोशल अकाउंट पर नहीं चर्चा
पार्टी के बीच चल रही सियासी लड़ाई को खत्म करने और भाजपा में अनुशासन का मैसेज देने के लिए इस डिनर की BJP के किसी सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी चर्चा नहीं है. और ना ही हरियाणा बीजेपी, CMO हरियाणा, CM नायब सैनी, केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत या फिर कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा के पेज पर भी इससे जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.

 
         
         
        