Skip to content
    
    
    
  
                    
                  
      
      
      
    
        
                            
                    
                                
        
                                
                                                        
                        
                        
    
        
            हरियाणा में लगातार बढ़ता जा रहा है Corona का ग्राफ
2 जून को भी कोरोना के 11 नए मामले सामने आए
गुरुग्राम-5, अंबाला-2, हिसार-2, फरीदाबाद-1, झज्जर-1
हिसार, झज्जर, अंबाला में पहली बार कोरोना केस मिले
इन लोगों ने करवाई थी बुखार और खांसी होने पर जांच
राज्य में अब तक 58 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई
इनमें से 37 एक्टिव मरीज़, बाकि 21 मरीज़ ठीक हुए    
अंबाला में मिले दोनों केसों में एक युवक नोएडा में वर्किंग
अपने पेरेंट्स से मिलने नोएडा से अंबाला आया था युवक
हिसार में ऋषिकेश से घूमकर आया युवक कोरोना पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग ने तीनों को होम आइसोलेशन में रखा
झज्जर में Corona मरीज़ को घर पर आइसोलेट किया गया
CM नायब सैनी और स्वास्थ्य विभाग कर चुके हैं अहम बैठक
जरूरी कदम उठाने और कोरोना से बचाव के दिए गए निर्देश
अस्पतालों में भी हर स्थिति से निपटने के निर्देश दिए गए
                            
                                    
                        
	                     
     
                     
                        
    
    
    
    
                    
                
            
        
     
    
 
   
  
        
        
 
  
  
wpDiscuz