Haryana Congress Big Blunder!

Haryana Congress Big Blunder! मृत Himani Narwal को कांग्रेस ने बनाया प्रदेश सचिव… कांग्रेस की चूक पर विपक्षी दलों ने उठाए सवाल

Haryana Congress Big Blunder! हरियाणा कांग्रेस का ‘महाब्लंडर’… मृत महिला नेता को बनाया प्रदेश सचिव. फरवरी में हुई थी Himani Narwal की हत्या.

Gurugram : Haryana Congress ने जिलाध्यक्षों की नियुक्ति से पहले युवा कांग्रेस की नई प्रदेश और जिला कार्यकारिणी की घोषणा की है… ये लिस्ट 16 जून की देर रात जारी की गई है जिसके अनुसार गुरुग्राम से पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया के बेटे निशित कटारिया को हरियाणा यूथ कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. लेकिन इस लिस्ट ने एक बड़े विवाद को जन्म दिया है जिससे अब कांग्रेस की किरकिरी हो रही है. क्योंकि इस लिस्ट में रोहतक की मृत महिला नेता हिमानी नरवाल का नाम भी है जिन्हे प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है.

हिमानी नरवाल की हत्या और विवाद

Haryana Congress Big Blunder!
भारत जोड़ो यात्रा में हुई थीं शामिल, सूटकेस में मिली लाश

आपको बता दें कांग्रेस की युवा नेता हिमानी नरवाल की 28 फरवरी 2025 को हत्या कर दी गई थी. हिमानी का शव 1 मार्च 2025 को रोहतक के सांपला बस अड्डे के पास एक बंद सूटकेस में पड़ा मिला था. उस वक्त हिमानी की मां सविता नरवाल ने बरोदा से कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल पर आरोपी को बचाने और हिमानी से 15 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है. सविता ने इस मामले की जांच CBI से कराने की मांग भी की थी.

लिस्ट में कैसे आया मृत नेता का नाम?

Haryana Congress Big Blunder!

कांग्रेस से जुड़े सूत्रों की मानें तो हरियाणा यूथ कांग्रेस के लिए 2024 में आवेदन मांगे गए थे. तब हिमानी ने 20 दिसंबर 2024 तक आवेदन किया था और 16 जनवरी 2025 तक मेंबरशिप की पेमेंट जमा करवाई थी. 19 मई 2025 को आवेदनों की छंटनी हुई लेकिन तब तक Himani Narwal की हत्या हो चुकी थी. इसके बावजूद उनका नाम प्रदेश सचिव के लिए सूची में शामिल रहा जो काफी चौंकाने वाला है. आपको बता दें ये परिणाम 16 जून की देर रात घोषित किए गए हैं जिसके बाद से एक नया विवाद खड़ा हो गया है. विपक्षी दल इस चूक को कांग्रेस का Big Blunder बता कर पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं. इस खबर के बारे में क्या है आपकी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.

Himani Narwal Murder Mystery के बारे में और जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर कमेंट करें.

Himani Narwal Murder Mystery. क्या सुलझ गई हिमानी की मर्डर मिस्ट्री? क्या सचिन ही है उसका कातिल? नई चार्जशीट में और क्या खुलासा हुआ?

More From Author

Pilibhit prisoner escape बन गया UP पुलिस की नई वेब सीरीज़

Pilibhit Prisoner Escape: कैदी फरार, पुलिस बेकार! जेल में था बॉबी, सपनों में था बॉन्ड, केजीएमयू में कर दिया इतना बड़ा कांड!

Israel ने Iran के Chief of Staff Ali Shadmani को मार डाला !

Israel ने Iran के नए Chief of Staff Ali Shadmani को मार डाला !

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP