 
                  Haryana CM Saini Gujrat Visit. गुजरात दौरे पर CM Nayab Saini. अहमदाबाद हादसे में मारे गए पूर्व सीएम विजय रूपाणी के परिवार से मिले. शोक व्यक्त किया.
Ahmedabad : हरियाणा के CM Nayab Singh Saini ने गुरुवार को गुजरात के गांधीनगर पहुंचे, जहां उन्होने अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के परिवार से मुलाकात की. सीएम सैनी ने रूपाणी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनकी पत्नी अंजलि रूपाणी और बच्चों को सांत्वना दी. इस दौरान हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली भी उनके साथ मौजूद रहे.
मुलाकात के बाद बोले सीएम सैनी

पूर्व सीएम रूपाणी के परिवार से मुलाकात के बाद हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा कि, “ये एक अकल्पनीय और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. विजय रूपाणी का जीवन सादगी और जनसेवा से भरा था. उनका लंबा राजनीतिक सफर प्रेरणादायक रहा. हम उनके निरंतर संपर्क में थे और उनसे मुलाकात होती रहती थी. उनके निधन से परिवार, गुजरात की जनता और पूरे देश को गहरा सदमा पहुंचा है”. इसके बाद सीएम सैनी ने अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए सभी 241 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और भगवान से प्रार्थना की ताकि दिवंगत आत्माओं को शांति और उनके परिवारों को ये दुख सहने की शक्ति मिले.
विजय रूपाणी का सादगी भरा जीवन
नायब सैनी ने रूपाणी के सादगी भरे जीवन और जनसेवा के प्रति समर्पण की सराहना की… उन्होंने कहा कि रूपाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में विकास कार्यों को गति दी और बीजेपी संगठन को मजबूत किया. पंजाब बीजेपी के प्रभारी के रूप में भी उनकी भूमिका उल्लेखनीय थी.
अहमदाबाद विमान हादसा

आपको बता दें ठीक एक हफ्ता पहले यानि 12 जून को Ahmedabad के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही क्रैश हो गई थी. उस हादसे में 242 यात्रियों और क्रू मेंबर्स में से सिर्फ एक ब्रिटिश नागरिक विश्वास कुमार रमेश बचे थे. दुर्घटना में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया था जो अपनी पत्नी और बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे.

 
         
         
        