 
                  Mohali के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती पंजाब सीएम भगवंत मान… हालचाल जानने पहुंचे हरियाणा के सीएम सैनी. मनीष सिसोदिया ने भी की मुलाकात.
Mohali : Punjab CM Bhagwant Mann की तबीयत पिछले कुछ दिनों से नासाज़ चल रही है जिसकी वजह से वो मोहाली के Fortis Hospital में भर्ती हैं. हालांकि चार दिन भर्ती रहने के बाद अब Punjab CM की तबीयत में सुधार होने लगा है. वहीं सोमवार सुबह हरियाणा के CM Nayab Saini भगवंत मान से मिलने के लिए फोर्टिस अस्पताल पहुंचे. Haryana CM ने करीब 15 मिनट तक मान साहब से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. इस दौरानHaryana CM Saini ने मीडिया से बातचीत नहीं की.
मनीष सिसोदिया ने भी की मुलाकात

CM Nayab Saini से पहले पहले पंजाब प्रभारी और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम Manish Sisodia भी पंजाब सीएम से मुलाकात कर चुके हैं. इसके अलावा पंजाब सरकार के कई मंत्री भी लगातार उनका हाल जानने अस्पताल पहुंच रहे हैं.
केजरीवाल के साथ नहीं जा सके मान

पंजाब के सीएम Bhagwant Mann पिछले कुछ दिनों लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे थे… उसी दौरान वो 2 सितंबर को Chandigarh पहुंचे थे. तब उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. इसी वजह से सीएम मान, AAP Supremo Arvind Kejriwal के साथ बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने नहीं जा सके थे.
जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

पहले उनका चंडीगढ़ स्थित CM House में ही इलाज चल रहा था… लेकिन उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी. इस वजह से शुक्रवार शाम को रखी उनकी कैबिनेट मीटिंग को भी Cancel करना पड़ा था. उसी शाम तबीयत और बिगड़ने पर उन्हें मोहाली के Fortis Hospital ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत देख भर्ती करने की सलाह दी. अच्छी बात ये है कि अब Punjab CM की सेहत में सुधार हो रहा है और जल्द उन्हे अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.

 
         
         
        