 
                  पंचकूला में आत्मनिर्भर भारत संकल्प पर जोर… CM नायब सैनी और कैबिनेट ने स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया. पराली ना जलाने पर किसानों को प्रोत्साहन राशि
Panchkula : शनिवार को हरियाणा के पंचकूला में हरियाणा भाजपा की अहम बैठक आयोजित की गई जो अब समाप्त हो चुकी है…. ये बैठक PM Narendra Modi के आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान पर केंद्रित थी, जो 25 सितंबर से 25 दिसंबर 2025 तक चलेगा. बैठक में हरियाणा के CM Nayab Singh Saini अपनी पूरी कैबिनेट के साथ शामिल हुए. हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडौली, प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया, सभी विधायक, जिला अध्यक्ष और सांसद भी मौजूद रहे. सभी वक्ताओं ने स्वदेशी अपनाने और Vocal for Local को बढ़ावा देने पर जोर दिया.
25 सितंबर से 25 दिसंबर तक अभियान

यह अभियान पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती यानि 25 सितंबर से शुरू होकर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती, 25 दिसंबर पर जाकर समाप्त होगा. जो अमेरिकी टैरिफ वृद्धि के बीच स्वदेशी और आत्मनिर्भरता को मजबूत करने का राष्ट्रीय आंदोलन है.
स्वदेशी को बढ़ावा देने पर जोर
कैबिनेट मंत्री और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत कार्यक्रमों की जानकारी दी… उन्होंने कहा कि भाजपा कई स्तरों पर स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय है. PM Modi के आह्वान पर आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत यह बैठक बुलाई गई थी. राणा ने पराली जलाने पर रोक लगाने का ऐलान किया और कहा “इस बार हरियाणा में पराली नहीं जलेगी. पराली न जलाने वाले किसानों को सरकार 1200 रुपये प्रति एकड़ का प्रोत्साहन देगी.”. यह कदम पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भर कृषि को मजबूत करने के लिए उठाया गया है.
आर्थिक समृद्धि का मार्ग

राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने बैठक से पहले कहा, “हमारे देश का सामान देश में ही बिकेगा… अपने प्रोडक्ट को हम अपने बाजार में बेचेंगे. आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ये पहला कदम होगा. पीएम नरेंद्र मोदी इसी सोच से आगे बढ़ रहे हैं, जिससे देश में आर्थिक समृद्धि आएगी”. उन्होंने Vocal for Local अपनाने पर जोर दिया, जो अभियान का मुख्य मंत्र है.
इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा

Panchkula में हुई इस अहम बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ और ‘हस्ताक्षर अभियान’ की भी चर्चा हुई, जिसमें स्थानीय कारीगरों, किसानों और युवाओं को शामिल करने पर फोकस रहा. साथ ही हरियाणा में इससे किसानों, युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया.

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/YWUd8