 
                  Haryana Cabinet Meeting का शेड्यूल बदला… 11 अक्टूबर को चंडीगढ़ में होगी बैठक. जापान से 8 को लौटेंगे सीएम सैनी. 17 को आएंगे PM, देंगे लाडो लक्ष्मी की पहली किस्त!
Chandigarh : हरियाणा सरकार ने 9 अक्टूबर को दिल्ली के हरियाणा निवास में होने वाली कैबिनेट मीटिंग का शेड्यूल बदल दिया है… ये मीटिंग 17 अक्टूबर को PM Narendra Modi के सोनीपत दौरे की तैयारियों को लेकर की जानी थी. पहले CM Nayab Singh Saini ने 9 अक्टूबर को दिल्ली के हरियाणा भवन में ये मीटिंग बुलाई थी लेकिन अब 11 अक्टूबर को चंडीगढ़ के हरियाणा सचिवालय में होगी.
क्यों बदला गया शेड्यूल?

यह बदलाव CM Saini के जापान दौरे की वजह से किया गया हैं जहां से वे 8 अक्टूबर को लौटेंगे… PM Modi का दौरा हरियाणा में BJP सरकार के तीसरे कार्यकाल के 1 साल पूरा होने पर होगा, जहां वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे. PM Modi 17 अक्टूबर को सोनीपत में विशेष कार्यक्रम को संबोधित करेंगे… यह उनका हरियाणा का 17वां दौरा होगा… पिछले 1 साल में वे 2 बार हरियाणा आए हैं.
CM सैनी का जापान दौरा
इस वक्त CM Saini जापान के 12वें भारत-जापान समिट (5-8 अक्टूबर) में भाग ले रहे हैं… CM को पहले 11 अक्टूबर को लौटना था लेकिन PM दौरे के चलते अब वे 8 अक्टूबर को वापसी करेंगे. हरियाणा सरकार की कैबिनेट मीटिंग 11 अक्टूबर को चंडीगढ़ में होगी. जिसमें PM दौरे के प्रोजेक्ट्स पर चर्चा होगी…
लाडो लक्ष्मी योजना की किस्त देंगे PM?

चर्चा है कि सोनीपत में PM Modi लाडो लक्ष्मी योजना की ₹2,100 मासिक सहायता की पहली किस्त महिला लाभार्थियों को स्वयं दे सकते हैं… योजना का ऐप 25 सितंबर को लॉन्च हुआ, जो सीधा 21 लाख महिलाओं को लाभ देगी.

 
         
         
        