 
                  PM Modi 17 अक्टूबर को हरियाणा दौरे पर, सोनीपत में करेंगे जनसभा
PM Modi News
Khabrilal.Digital की रिपोर्ट पर मुहर लगाते हुए हरियाणा भाजपा अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने पुष्टि की है कि PM Modi 17 अक्टूबर को हरियाणा दौरे पर आएंगे। ये दौरा राज्य में ‘नायब सरकार’ के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हो रहा है।
PM Modi हरियाणा को देंगे बंपर सौगात
प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने जानकारी दी कि पीएम मोदी इस अवसर पर सोनीपत में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और हरियाणा को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का ये दौरा कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने वाला होगा और भाजपा कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगे।

चंडीगढ़ में हुई महत्वपूर्ण बैठक
बड़ौली ने बताया कि शनिवार को चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पीएम के दौरे को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, गृह मंत्री अमित शाह के हालिया दौरे की समीक्षा, सेवा पखवाड़े की रिपोर्ट और पीएम के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिल विज, कृष्णलाल पंवार, अरविंद शर्मा, आरती सिंह राव और कृष्ण बेदी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
सेवा पखवाड़े की सराहना
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलाए गए सेवा पखवाड़े को लेकर भी बड़ौली ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने सेवा भाव से अनेक कार्यक्रम चलाए, जिससे जनता को लाभ मिला।

आगामी बैठकें
- 9 अक्टूबर को दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मंत्रीमंडल और विधायक दल की बैठक होगी।
- 11 अक्टूबर को पंचकूला के भाजपा प्रदेश कार्यालय ‘पंचकमल’ में कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है।
विकास की रफ्तार तीन गुना
बड़ौली ने कहा कि नायब सरकार राज्य में तीन गुना गति से विकास कार्य कर रही है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि पीएम मोदी पहले भी सोनीपत को कई सौगातें दे चुके हैं, और भविष्य में सोनीपत, करनाल और पानीपत के नागरिकों की मांगें भी पूरी होंगी।
हरियाणा दौरे पर आएंगे PM मोदी, लाडो लक्ष्मी योजना की देंगे पहली किश्त !

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/lx5rR
https://shorturl.fm/stIUj