हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बड़ौली का Rahul Gandhi पर हमला… कहा- ‘इन्हे हाइड्रोजन बम और परमाणु बम का फर्क नहीं पता’. बाढ़ और क्राइम पर सरकार थी तैयार
Rohtak : हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार को बीजेपी कार्यालय में सेवा पखवाड़े की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष Mohan Lal Badoli ने शिरकत की… बैठक के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कांग्रेस नेता Rahul Gandhi पर तीखा हमला बोला. उन्होंने Rahul Gandhi के ‘हाइड्रोजन बम’ वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि ‘राहुल बिना सोचे-समझे कुछ भी बोल देते हैं… उन्हें हाइड्रोजन बम और परमाणु बम के बीच का अंतर भी नहीं पता’. बड़ौली ने कहा, “राहुल गांधी की बयानबाजी का मजाक बन चुका है… अब जनता उन्हें गंभीरता से नहीं लेती”.
राहुल गांधी पर बड़ौली का तंज

Mohan Lal Badoli ने राहुल गांधी की ‘वोट चोरी’ और ‘हाइड्रोजन बम’ वाली टिप्पणी को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया और कहा कि Rahul Gandhi लोकसभा में किसी मुद्दे पर गंभीर बहस करने की बजाय अपनी बात कहकर चले जाते हैं. Badoli ने तंज कसते हुए सुझाव दिया कि ‘राहुल से पूछा जाना चाहिए कि हाइड्रोजन बम और परमाणु बम में क्या अंतर है, क्योंकि उनके बयानों से उनकी समझ पर सवाल उठते हैं’.
क्राइम के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा
Mohan Lal Badoli ने कांग्रेस पर हरियाणा विधानसभा में क्राइम का मुद्दा उठाकर भागने का आरोप लगाया… उन्होंने कहा कि CM Nayab Singh Saini ने डेटा के साथ बताया कि “2014 से पहले हरियाणा में Crime का स्तर काफी ऊंचा था, लेकिन अब स्थिति में काफी सुधार हुआ है. आज ज्यादातर क्राइम घरेलू या अचानक होने वाले हैं. हरियाणा में अब भय का माहौल नहीं है और व्यापारी बिना डर के अपना काम कर रहे हैं”.
बाढ़ से निपटने में सरकार की तैयारी

Badoli ने हरियाणा में बाढ़ से निपटने के लिए सरकार की तैयारियों का भी जिक्र किया… उन्होंने कहा कि टांगरी, घग्गर और मारकंडा नदियों से पहले होने वाले नुकसान को सरकार ने पहले से नदियों और नालों की सफाई करवाकर काफी हद तक कम किया है. जहां कहीं पानी भरा हुआ है, वहां BJP Workers सक्रिय रूप से मदद कर रहे हैं. Mohan Lal Badoli ने दावा किया कि सरकार की पहले से की गई तैयारियों के कारण बाढ़ का प्रभाव कम हुआ है.
