 
                  हरियाणा की रोबोटिक बार्बी बहू का तहलका… पति ने दिया साथ और सोशल मीडिया पर मच गई धूम. कुंवारे हुए पागल. पति बोला – ‘ये मेरी असली पत्नी है’
Bhiwani : हरियाणा के भिवानी जिले के कलिंगा गांव की पूजा नरेंद्र ने Robotic Haryanvi Barbie Bahu के रूप में सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है… उनके रोबोट जैसे हाव-भाव और हरियाणवी परिधान में Barbie Doll की एक्टिंग ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है. इस अनोखी पहचान के पीछे उनकी मेहनत और पति नरेंद्र की रचनात्मकता की बड़ी भूमिका है. पति-पत्नी की ये कहानी न केवल मनोरंजक है बल्कि प्रेरणादायक भी है.
‘रोबोटिक बहू’ बनने की शुरुआत

पूजा मूल रूप से झज्जर जिले के भूपनिया गांव की रहने वाली हैं जो पहले एक साधारण शिक्षिका थीं… साल 2015 में उनकी शादी भिवानी के कलिंगा गांव के नरेंद्र से हुई. नरेंद्र उस समय एक होटल में असिस्टेंट मैनेजर थे और Social Media के लिए कंटेंट बनाते थे. शादी से पहले पूजा को मोबाइल पर फोटो खिंचवाना भी मुश्किल लगता था लेकिन पति के प्रोत्साहन से उन्होंने Social Media की दुनिया में कदम रखा.
‘बहू हमारी रजनीकांत’ से मिली प्रेरणा
पूजा को टीवी सीरियल ‘बहू हमारी रजनीकांत’ में रोबोटिक बहू का किरदार बहुत पसंद आया… बचपन से Barbie Doll की शौकीन पूजा ने पति नरेंद्र से इस किरदार को जीने की इच्छा जताई. नरेंद्र ने उनके इस आइडिया को तुरंत अपनाया और 2022 में इंस्टाग्राम पर आए Barbie Doll फिल्टर के साथ प्रयोग शुरू किया.
वायरल होने की कहानी

नरेंद्र ने पूजा का एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने हरियाणवी गीत “स्याही घालन ना देवे, बिंदी लावण ना देवे” पर Barbie Doll की तरह एक्टिंग की. इस वीडियो को पांच लाख से ज्यादा लोगों ने देखा, जिससे पूजा का हौसला बढ़ गया. इसके बाद उन्होंने हरियाणवी परिधान जैसे दामन-कुर्ता और पारंपरिक आभूषणों में Robotic अंदाज को मिलाकर एक नया कॉन्सेप्ट बनाया.
‘रोबोटिक बहू’ देखने घर पहुंचने लगे लोग
2023 में नरेंद्र ने एक वीडियो में पूजा को गोद में उठाकर Robot की तरह इधर-उधर रखते हुए मजाक में कहा, “मेरी शादी नहीं हो रही थी, तो मैं रोबोटिक बहू ले आया”. यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि लोग पूजा को असली Robot समझ बैठे. हरियाणा के कई हिस्सों से कुंवारे युवक Robotic Bahu देखने उनके घर पहुंचने लगे. बाद में नरेंद्र और पूजा को कैमरे पर आकर स्पष्ट करना पड़ा कि पूजा उनकी असली पत्नी हैं, न कि रोबोट.
हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा

सबसे अच्छी बात ये है कि पूजा ने अपनी एक्टिंग में Haryanvi Culture को खास जगह दी… जहां Barbie Doll आमतौर पर पश्चिमी परिधानों में दिखती है, वहीं पूजा ने कुर्ता, दामन और चूंघट में Robotic अंदाज अपनाया. उनका कहना है कि वह नई पीढ़ी को हरियाणवी संस्कृति से जोड़ना चाहती हैं. उनकी यह कोशिश दर्शकों को खूब पसंद आई.
पति-पत्नी की जोड़ी बनी हिट
नरेंद्र और पूजा की जोड़ी अब सोशल मीडिया पर Haryanvi Barbie Bahu के नाम से मशहूर हो गई है… नरेंद्र ने अपनी मां के कैंसर के इलाज के लिए नौकरी छोड़ दी थी जिसके बाद परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी. लेकिन पूजा के Viral Video ने न केवल उनकी पहचान बनाई, बल्कि प्रमोशन और इवेंट्स के जरिए आय का स्रोत भी खोल दिया.
चुनौतियां और कामयाबी

शुरुआत में पूजा को कैमरे के सामने आने में झिझक होती थी लेकिन नरेंद्र के प्रोत्साहन से उन्होंने आत्मविश्वास हासिल किया… उनकी मेहनत और अनोखे कॉन्सेप्ट ने उन्हें Social Media Star बना दिया. आज उनके Instagram और YouTube अकाउंट्स पर लाखों फॉलोअर्स हैं, और उनकी वीडियो को देशभर में सराहा जा रहा है.
समाज के लिए प्रेरणादायक संदेश
Bhiwani की पूजा की कहानी एक साधारण गृहिणी से सोशल मीडिया स्टार बनने की प्रेरणादायक यात्रा है… उन्होंने न केवल अपनी प्रतिभा को पहचाना बल्कि Haryanvi Culture को वैश्विक मंच पर ले जाकर एक मिसाल कायम की है और इस काम में उनके पति नरेंद्र का साथ और रचनात्मक दृष्टिकोण इस सफलता का आधार बना.

 
         
         
        