 
                  हरियाणा में 15 अगस्त ध्वजारोहण की तीसरी संशोधित लिस्ट जारी. अनिल विज अब यमुनानगर में फहराएंगे तिरंगा, अरविंद शर्मा सोनीपत और अंबाला में गवर्नर.
Chandigarh : हरियाणा सरकार ने स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए Third Revised List जारी की है, जिसमें कैबिनेट मंत्रियों और दूसरे गणमान्य व्यक्तियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है… नई List के अनुसार ऊर्जा मंत्री अनिल विज अब यमुनानगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. पहले उन्हें अंबाला में राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष के साथ समारोह में शामिल होने की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन इस फैसले पर उठे विवाद के बाद यह बदलाव किया गया.
CM रोहतक में फहराएंगे तिरंगा

सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा को सोनीपत जिले में और विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा को करनाल जिले में ध्वजारोहण की जिम्मेदारी सौंपी गई है… इसके अलावा CM Nayab Singh Saini रोहतक में तिरंगा फहराएंगे, जबकि राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष अंबाला में ध्वजारोहण करेंगे. हरियाणा राजभवन, चंडीगढ़ में उसी दिन शाम को ‘एट होम’ कार्यक्रम का आयोजन होगा.
विवाद और संशोधन की वजह

दूसरी List में Anil Vij को अंबाला में राज्यपाल के साथ समारोह में शामिल होने की जिम्मेदारी दी गई थी जिस पर Punjab & Haryana High Court के एडवोकेट हेमंत कुमार ने सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि हरियाणा के इतिहास में यह पहली बार था कि मुख्यमंत्री के बाद सबसे वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री को किसी जिले में स्वतंत्र रूप से ध्वजारोहण का दायित्व न देकर राज्यपाल की अगवानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उन्होंने इसे प्रशासनिक परंपराओं के खिलाफ बताया था क्योंकि आमतौर पर राज्यपाल के ध्वजारोहण समारोह में जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ही ऐसी भूमिका निभाते हैं. इस विवाद के बाद सरकार ने Third Revised List जारी कर Anil Vij को यमुनानगर में ध्वजारोहण की जिम्मेदारी दी.
हरियाणा के बाकि जिलों में ध्वजारोहण की जिम्मेदारी इस प्रकार है.
- फरीदाबाद – कैबिनेट मंत्री गौरव गौतम
- फतेहाबाद – रणवीर गंगवा
- गुरुग्राम – श्याम सिंह राणा
- हिसार – कृष्ण सिंह बेदी
- कैथल – महिपाल ढांडा
- नारनौल – विपुल गोयल
- नूंह – आरती सिंह राव
- पंचकूला – श्रुति चौधरी
- पानीपत – वि.स. अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण
सभी ध्वजारोहण समारोह 15 अगस्त 2025 को सुबह 9 बजे एक साथ आयोजित होंगे… अगर किसी वजह से कोई गणमान्य व्यक्ति अपने निर्धारित स्थान पर नहीं पहुंच पाता तो संबंधित जिले के उपायुक्त, उपमंडल अधिकारी या तहसीलदार ध्वजारोहण करेंगे.
Haryana News: HPPC में 1763 करोड़ के प्रस्ताव मंजूर, छात्राओं को मिलेंगे निशुल्क सेनेटरी पैड

 
         
         
        