Hariom Mob Lynching Case. हरिओम के परिवार से राहुल गांधी की मुलाकात, बोले- सरकार ने डराया-धमकाया. दलित परिवार को न्याय दिलाने की मांग
Fatehpur : UP के रायबरेली मॉब लिंचिंग में मारे गए दलित युवक Hariom Valmiki के परिवार से शुक्रवार को फतेहपुर में कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने मुलाकात की… बाहर निकलते हुए उन्होंने कहा कि परिवार को घर में बंद कर रखा गया है और सुबह सरकार ने उन्हें मुझसे न मिलने की धमकी दी. Rahul ने जोर देकर कहा कि अपराधियों के खिलाफ तत्काल एक्शन जरूरी है.
इनकार के बावजूद हुई मुलाकात

Rahul Gandhi के फतेहपुर पहुचने के बाद एक घंटे तक सड़क पर ड्रामा चलता रहा. वजह थी Hariom के भाई शिवम का एक वीडियो जिसमे उसने कहा था कि Rahul राजनीति करने न आएं, हम Yogi सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट हैं… वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता Rahul Gandhi समेत पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने इसे भाजपा का दबाव बताया. दरअसल 2 अक्टूबर को चोरी के शक में Hariom की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. एक वीडियो में मारते समय हरिओम Rahul का नाम लेते भी दिखे थे.
मां फफक पड़ीं, बहन-पिता को गले लगाया

Rahul Gandhi शुक्रवार सुबह दिल्ली से कानपुर एयरपोर्ट पहुंचे और सड़क मार्ग से सीधे फतेहपुर आए… मुलाकात के दौरान Hariom की मां फफक पड़ीं तो Rahul ने उन्हें सांत्वना दी और मदद का भरोसा दिलाया. बहन रोने लगी तो उन्हें गले लगाया. Rahul से मिलने के बाद Hariom के पिता भी भावुक होकर हाथ जोड़कर रो पड़े… Rahul ने उनके हाथ पकड़कर, गले लगाकर दिलासा दिया.
सीएम से अपील- न्याय दीजिए

कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से कहना चाहते हैं- ‘परिवार को न्याय और सम्मान दें. अपराधियों पर कार्रवाई करें, उनकी रक्षा न करें. कांग्रेस दलितों के खिलाफ अत्याचार के हर मामले में न्याय के लिए लड़ेगी. हम हर संभव मदद करेंगे’.
सरकार ने बहन को दी नर्स की नौकरी

सरकार ने Hariom की बहन कुसुम को फतेहपुर मेडिकल कॉलेज में संविदा पर Staff Nurse की नौकरी का जॉइनिंग लेटर दिया… कुसुम ने कहा कि वे खुश हैं लेकिन Rahul Gandhi ने परिवार पर दबाव के आरोप लगाए. आपको बता दें इससे पहले UP CM Yogi ने भी 11 अक्टूबर को परिवार से मुलाकात कर सांत्वना और आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया था.
