 
                                                      
                                                Harimandir Case Sambhal
“Harimandir Union of India Case: संभल की जामा मस्जिद में ताले पड़ेंगे या सबूतों में दम निकलेगा?”
संभल में फिर गरमी
संभल में Harimandir Case ने एक बार फिर हवा में चिंगारी छोड़ दी है। जामा मस्जिद को लेकर अदालत के गलियारों में नई फुसफुसाहट शुरू हो चुकी है। मंदिर पक्ष के वकील साहब का दावा ऐसा कि सुनकर मस्जिद पक्ष की जुबान सूख गई — उनके मुताबिक सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट में अब केस दमदार तरीके से दौड़ेगा।
जामा मस्जिद पक्ष को बोलती बंद
मंदिर पक्ष के वकील ने साफ-साफ कहा कि Harimandir Case में जामा मस्जिद वालों के पास न कोई ठोस सबूत है, न कोई ठोस जबाब। हाईकोर्ट में रिट खत्म, कोर्ट ने सुनवाई तेज कर दी — और जामा मस्जिद पक्ष अब तक अपनी फाइलों में पुराना गड़बड़झाला तलाश रहा है।
Harimandir Case: ऐतिहासिक सुबूतों की भरमार

Harimandir Case में मंदिर पक्ष ने दावा ठोंक दिया है — उनके पास ऐतिहासिक, लिटरेरी, पुरातत्व विभाग के दस्तावेज से लेकर नक्शा तक है। पुराना हिस्ट्री, ब्रिटिश गजेटियर, दस्तावेज — सबको वकील साहब ने ‘मुकदमे का रामबाण’ बताया है। वही रामबाण, जो जामा मस्जिद पक्ष के हलक में अटकने वाला है।
Harimandir Union of India Case: सर्वे रिपोर्ट का दंगल
Harimandir Case में अब बात पहुंची है जामा मस्जिद के अंदर सर्वे कराने तक। मंदिर पक्ष के वकील ने सिविल जज सीनियर कोर्ट में प्रेयर डाल दी — पहले सर्वे कराओ, फिर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी जाएंगे। मतलब — केस लंबा चले या छोटा, मंदिर पक्ष हर हाल में जामा मस्जिद के अंदर का सच बाहर लाने की कसम खा चुका है।
Harimandir Case: रामजन्मभूमि जैसे खेल से इंकार

लोगों ने सवाल दागा — कहीं Harimandir Case भी रामजन्मभूमि केस जैसा लटक न जाए? मंदिर पक्ष के वकील ने चुटकी ली — तब की सरकारें केस लटकाती थीं, अब वक्त बदल गया है। अब सरकारें नहीं, कोर्ट ही सीधा फैसला सुना देंगे — और मंदिर के पक्ष में ही सुनाएंगे।
Harimandir Case: विश्व हिंदू शक्ति दल की एंट्री
Harimandir Case में नया ट्विस्ट तब आया जब विश्व हिंदू शक्ति दल के अध्यक्ष ने संभल जामा मस्जिद में नमाज बंद करने की मांग ठोंक दी। मंदिर पक्ष के वकील ने मांग का तरीका गलत बताया, पर मुद्दे को सही करार दिया। बोले — उन्हें पक्षकार नहीं बनाया गया, मगर उनकी बात जायज है — नमाज बंद होनी चाहिए।
Harimandir Case: अब संभल करेगा इंतजार

अब पूरा संभल देख रहा है कि Harimandir Case में अगली पेशी कब होगी, सर्वे कब होगा और कौन हारेगा। वकील साहब कह रहे हैं — सौ फीसदी मंदिर जीतेगा, मस्जिद पक्ष जबाब न दे सका तो अदालत किसका पक्ष लेगी?
Harimandir Case: संभल की जामा मस्जिद पर ताला या नया बवाल?
Harimandir Case में सारा दारोमदार सबूतों पर टिका है। मंदिर पक्ष सबूत लहरा रहा है, मस्जिद पक्ष के पास खामोशी का पहाड़ है। अब देखना ये है कि अदालत इस पहाड़ को कैसे काटेगी — फैसला रामजन्मभूमि जैसा होगा या नया पेंच निकलेगा?
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: रामपाल सिंह
📍 लोकेशन: संभल, यूपी
#संभल #HarimandirCase #JamaMasjidSambhal #TempleDispute #MasjidSurvey #CivilJudgeCourtSambhal #SambhalNews #MandirMasjidDispute #VishvaHinduShaktiDal #HarimandirEvidence
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
“Railway Negligence: मर जाओ! — बांदा में मासूम की मौत पर CO ने उगल दिया सिस्टम का ज़हर?”

 
         
         
         
        