Hardoi News : UP के Hardoi में Ramganga नदी में नाव पलटी , 7 डूबे

Hardoi News : UP के Hardoi में दर्दनाक हादसा 3 की मौत की ख़बर !

Hardoi News : UP के Hardoi में दर्दनाक नाव हादसा हुआ है. हरदोई में Ramganga नदी में हुए नाव हादसे में कुल 7 लोग नदी में डूब गए थे. Hardoi में हुए इस हादसे में डूबे 7 लोगों में से 4 को सफलतापूर्वक नदी से बाहर निकाल लिया गया है.

hardoi news : हरदोई में नाव पलटी , 3 की मौत !

रामगंगा नदी में हादसा

हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी में एक छोटी नाव पलट गई. नदी पार करते समय ये हादसा हुआ है. दरअसल शुरुआती जांच में पता चला है कि नाव में एक ही परिवार के 7 लोग सवार थे. जिसमें 3 बच्चे भी शामिल हैं. नाव पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग जुटने लगे थे और पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी .

पुलिस ने बताई पूरी कहानी

पुलिस ने बताया है कि अरवल थाना क्षेत्र के रहने वाले दिवारी लाल अपने परिवार के साथ नदी पार करके तरबूज तोड़ने गए थे. ऐसे में तरबूज तोड़ने के बाद जब दिवारी लाल अपने परिवार के 7 लोगों के साथ नाव से रामगंगा नदी पार कर रहे थे तभी ये हादसा हो गया. हादसे में कुल 7 लोग नदी में डूब गए थे, जिनमें से 4 लोगों को बाहर निकाल लिया गया लेकिन दिवारी लाल के परिवार के तीन बच्चे नदी में नहीं मिले .

Hardoi News : नाव पलटी 3 की मौत !
हरदोई में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

तीन बच्चों की मौत की ख़बर

ग्रामीणों की मदद से नदी में डूबे 7 लोगों में से 4 लोगों की जान तो बच गई, लेकिन तीन बच्चों के नदी के तेज बहाव में बहने की आशंका जताई गई. ख़बर है कि बाद में तीन में से 2 बच्चों के शव बरामद कर लिए गए, जबकि एक बच्चे का अभी भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

रात में हुआ हादसा

शुरुआती जांच में सामने आया है कि स्थानीय किसान नदी पार करके अपने खेत की रखवाली करने के लिए जाते हैं. अक्सर स्थानीय लोग नाव के जरिए रामगंगा नदी को पार करके अपने खेत तक जाया करते हैं. लेकिन इस बार खेत से लौटते वक्त हादसा हो गया और दिवारी लाल के परिवार के 7 लोग नदी में डूब गए . जिन लोगों को नदी से सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया है उनमें दिवारी लाल, काजल, सुमन, निर्मल के नाम शामिल हैं. जबकि जिन बच्चों को लेकर दुखद ख़बर सामने आई है उनके नाम सोनिका, सुनैना और शिवम हैं.