 
                  हांसी के सिपाही राजेश को मिली 24.70 लाख की मदद. बच्चे की गंभीर बीमारी के लिए पुलिस ने 1 दिन की सैलरी से जुटाए पैसे
Hisar : कुछ दिन पहले हमनें आपको हिसार के हांसी के एक पुलिसकर्मी के आठ महीने के बच्चे Yuvansh के बारे में बताया था जो गंभीर बीमारी Spinal Muscular Atrophy से जूझ रहा था. उसी खबर में अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है जहां पीड़ित बच्चे के परिवार को हरियाणा की Hansi Police की ओर से बड़ी मदद दी गई है.
पुलिस ने दी एक दिन की सैलेरी
Hansi Police ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए अपने सिपाही राजेश कुमार के बेटे युवांश के इलाज के लिए 24 लाख 70 हजार 500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है. Hansi Police अधीक्षक (SP) अमित यशवर्धन ने ये राशि जाखोद खेड़ा, आदमपुर निवासी सिपाही राजेश को चेक के रूप में सौंपी. ये राशि हांसी पुलिस जिला के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी एक दिन की सैलरी से एकत्रित की है.
बच्चे की गंभीर बीमारी

- सिपाही राजेश का बेटा युवांश एक दुर्लभ और गंभीर अनुवांशिक बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी (SMA) से पीड़ित है.
- इस बीमारी के इलाज के लिए एक विशेष इंजेक्शन की जरूरत है, जिसकी कीमत करीब 14 करोड़ रुपये है.
- इस इंजेक्शन का जल्द से जल्द उपयोग बच्चे की जिंदगी बचाने की संभावनाओं को बढ़ा सकता है.
SP का प्रेरणादायक संदेश
- चेक सौंपते हुए SP अमित यशवर्धन ने कहा, “हम सिर्फ वर्दीधारी कर्मचारी नहीं बल्कि एक परिवार हैं. जब हमारे परिवार का कोई सदस्य मुश्किल में हो तो हमें उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना चाहिए. ये सहायता राशि हमारी एकजुटता और संवेदनशीलता का प्रतीक है”.
- उन्होंने युवांश के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और परिवार को भरोसा दिलाया कि हांसी पुलिस उनके साथ हर कदम पर खड़ी है.
हांसी पुलिस की एकजुटता

- इस पहल में हांसी पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
- ये अभियान केवल आर्थिक सहायता तक सीमित नहीं रहा बल्कि ये संवेदनशील नेतृत्व और संगठनात्मक भाईचारे की मिसाल बन गया.
- इस प्रयास ने पुलिस विभाग में समानुभूति और करुणा की भावना को और मजबूत किया है.
पुलिस विभाग की हर ओर सराहना
Hansi Police की ये पहल न केवल सिपाही राजेश और उनके परिवार के लिए एक बड़ा सहारा है, बल्कि ये समाज के लिए भी एक प्रेरणा है. इस तरह की संवेदनशीलता और एकजुटता से यह साबित होता है कि मुश्किल समय में संगठन अपने लोगों के साथ खड़ा हो सकता है. नन्हे युवांश के इलाज के लिए ये राशि एक महत्वपूर्ण कदम है और पुलिस विभाग की इस पहल की हर ओर सराहना हो रही है.

 
         
         
        