 
                  गुरुग्राम में Haryanvi Singer Rahul Fazilpuria की हत्या की साजिश नाकाम, STF ने 5 शूटरों को मुठभेड़ में दबोचा; 18 राउंड फायरिंग, 4 बदमाश-2 पुलिसवाले घायल
Gurugram : ‘लड़की ब्यूटीफुल, कर गई चुल्ल’ जैसे हिट गाने से मशहूर Haryanvi Singer Rahul Fazilpuria की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं… लेकिन किस्मत अच्छी है क्योंकि दूसरी बार सिंगर की जान बच गई है. पिछली बार गुरुग्राम में ही गाड़ी पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद गाड़ी भगाकर Rahul ने अपनी जान बचाई थी और अब एक बार फिर गुरुग्राम में ही Rahul फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश रची गई थी लेकिन Gurugram STF और Crime Branch ने उसे नाकाम कर दिया.
विदेश में बैठे गैंगस्टर, धरे गए शूटर

घटना मंगलवार देर रात 26 अगस्त की है जब पटौदी रोड के वजीरपुर इलाके में बिना नंबर प्लेट वाली इनोवा कार में सवार 5 शार्प शूटरों को घेरा गया. शूटरों ने पुलिस पर Firing शुरू कर दी जिसके जवाब में 18 राउंड गोली चली… मुठभेड़ में 4 शूटरों के पैरों में गोली लगी और 2 पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट्स ने उनकी जान बचाई. सभी 5 शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया… जांच में पता चला कि ये शूटर विदेश में बैठे गैंगस्टर दीपक नांदल और रोहित सरधानिया के इशारे पर Rahul Fazilpuria की हत्या के लिए भेजे गए थे. 5 करोड़ रुपये के लेन-देना और पुरानी रंजिश इस साजिश का कारण बताई जा रही है.
मुठभेड़ की सिलसिलेवार जानकारी
- STF को इनपुट मिला कि कुछ शूटर गुरुग्राम में फाजिलपुरिया की हत्या की योजना बना रहे हैं… पटौदी रोड के वजीरपुर में STF और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीमें नाकाबंदी कर रही थीं. रात करीब 12:15 बजे बिना नंबर प्लेट वाली इनोवा कार संदिग्ध लगी. पुलिस ने रोकने का इशारा किया लेकिन शूटरों ने फायरिंग शुरू कर दी.
- जवाबी कार्रवाई में 18 राउंड गोलियां चली… 4 शूटरों—विनोद उर्फ पहलवान, पदम उर्फ राजा, शुभम उर्फ काला और आशीष उर्फ आशु के पैरों में गोली लगी. इन्हें गुरुग्राम के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर है.
- पांचवा शूटर गौतम उर्फ गोगी भागने की फिराक में था लेकिन STF ने पीछा कर उसे भी धर दबोचा. कार से हथियार और मोबाइल डिवाइस बरामद हुए जिनकी फॉरेंसिक जांच चल रही है.
- मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मियों को गोली लगी लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट्स के कारण वे गंभीर रूप से घायल नहीं हुए. उनकी स्थिति सामान्य है.
शूटरों की पहचान और गैंग कनेक्शन

STF डीएसपी प्रितपाल सिंह के अनुसार, गिरफ्तार शूटर झज्जर और सोनीपत के निवासी हैं… विनोद उर्फ पहलवान और पदम उर्फ राजा, लोवा माजरा, झज्जर के निवासी हैं. शुभम उर्फ काला, जाजल, सोनीपत से. आशीष उर्फ आशु और गौतम उर्फ गोगी, दिपालपुर, सोनीपत के निवासी हैं. ये सभी विदेश में बैठे गैंगस्टर दीपक नांदल और रोहित सरधानिया के लिए काम करते थे. जांच में सामने आया कि ये शूटर 4 अगस्त को Rahul Fazilpuria के फाइनेंसर रोहित शौकीन की हत्या में भी शामिल थे…
पिछले हमले और पुरानी रंजिश

इससे पहले 14 जुलाई को भी Rahul Fazilpuria पर SPR रोड पर फायरिंग हुई थी. वे अपनी सफेद महिंद्रा थार में थे जब एक टाटा पंच से हमलावरों ने गोली चलाई. गोली डिवाइडर के खंभे पर लगी और शीशा टूट गया, लेकिन Rahul तेज गाड़ी भगाकर बच गए. इस हमले की जिम्मेदारी सुनील सरधानिया ने सोशल मीडिया पर ली थी. इसके बाद 4 अगस्त को फाजिलपुरिया के करीबी और दिल्ली के फाइनेंसर रोहित शौकीन की SPR रोड पर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने उसे फोन पर बुलाया और ताबड़तोड़ गोलियां मारीं. सुनील सरधानिया ने इसकी जिम्मेदारी भी ली जिसमें 5 करोड़ रुपये के लेन-देने का जिक्र था.
क्या है रंजिश की वजह?

सुनील सरधानिया, दीपक नांदल, रोहित शौकीन और फाजिलपुरिया पहले दोस्त थे… म्यूजिक इंडस्ट्री में Haryanvi Rap Seen में उनकी जोड़ी मशहूर थी. लेकिन 5 करोड़ रुपये के लेन-देने और निजी रंजिश ने रिश्ते तोड़ दिए. सुनील सरधानिया ने दावा किया कि Rahul Fazilpuria ने पैसे लिए और बाद में संपर्क तोड़ लिया.
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से तुलना

Rahul Fazilpuria पर हमले का पैटर्न पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 की हत्या से मिलता-जुलता है… मूसेवाला की सिक्योरिटी कम होने के बाद Lawrence Bishnoi Gang ने उनकी थार का पीछा कर हत्या की. फाजिलपुरिया पर भी थार में हमला हुआ और सिक्योरिटी की कमी ने खतरे को बढ़ाया… हालांकि Fazilpuria ने गाड़ी भगाकर बचा ली थी. दूसरी बार पुलिस की चतुराई और सतर्कता ने सिंगर की जान बच गई. चलिए दो बार तो Singer की जान बच गई, लेकिन सवाल ये है कि कब तक..???

 
         
         
        